Dehradun

दीवाली से पहले डोईवाला के चांदमारी में दर्जनों स्ट्रीट लाइट ठप्प,छाया अंधकार

Before Diwali, Dozens of street lights stopped in moonlight in Doiwala, shadowy darkness

देहरादून 21 अक्टूबर 2024 ,( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देश के रोशनी के सबसे बड़े त्योहार दीपावली से ठीक पहले डोईवाला के चांदमारी में दर्जनों स्ट्रीट लाइट ठप्प पड़ी हुई हैं

जिससे क्षेत्र में अंधकार छाया हुआ है

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के वनवास से लौटने पर जहां लोगों ने दीप जलाकर रोशनी के त्यौहार को मनाया था

वहीं लगता है चांदमारी के लोगों और आम जनता को चांदमारी में इस दिवाली पर सड़क पर अंधकार से ही गुजारा करना पड़ेगा

डोईवाला के प्रेम नगर स्थित पंचायत घर से लेकर नैंसी इंटरनेशनल स्कूल दूधली रोड तक एक दर्जन से ज्यादा स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हुई है

जिसकी वजह से बीच के रास्ते में अंधकार छाया हुआ है

गौरतलब है कि इस मार्ग पर सुबह मुंह अँधेरे बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष मॉर्निंग वॉक के लिए आया करते हैं

लगभग तीन दिवस पूर्व चांदमारी से लगाते हुए माधोवाला क्षेत्र में एक गुलदार भी देखा गया था

ऐसे में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को लेकर खासी नाराजगी देखने को मिल रही है

विशेष तौर पर महिलाएं अंधकार में मॉर्निंग वॉक करते हुए अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं

महिलाओं को आशंका है कि अंधकार की वजह से जंगली जानवर के हमले और आपराधिक तत्व द्वारा किसी वारदात को अंजाम दिए जाने का खतरा बना हुआ है

डोईवाला के पंचायत घर कार्यालय चांदमारी तिराहे से लेकर भगत सिंह चौक तक बीच के एक हिस्से में लगातार 11 स्ट्रीट लाइट खराब हैं

जिसकी वजह से बीच का एक हिस्सा पूरी तरह से अंधकार में डूबा हुआ है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!