वेब मीडिया के विश्वसनीय
नाम यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह
मुंबई : भारतीय फिल्म जगत में 70 वा 80 के दशक में कई फिल्मों में म्यूजिक देने वाले व सिंगर बप्पी लहरी का निधन हो गया है
वह पिछले लगभग 1 महीने से अस्वस्थ चल रहे थे और मुंबई के एक हॉस्पिटल में एडमिट थे
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले सोमवार को ही बप्पी लहरी को हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई थी उन्हें कई बीमारियां लगी हुई थी
वह मुंबई के क्रिटीकेयर हॉस्पिटल में एडमिट रहे हैं
उनके डॉक्टर के अनुसार ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया Obstructive Sleep Apnea की वजह से उनकी मौत हुई है
वह 69 साल के थे
ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें सोते समय नींद में कुछ देर के लिए सांस रुक जाती है
बप्पी लहरी ने भारतीय फिल्म जगत में 70 व 80 के दशक में डिस्को को पॉपुलर करने में अहम भूमिका निभाई हैं