DehradunUttarakhand

डोईवाला में एसटीपी,केंद्रीय विद्यालय,स्पोर्ट्स ग्राउंड सहित पूर्व सैनिक संगठन ने उठायी 5 मांग

  1. पूर्व सैनिक केंद्रीय संगठन ने आज डोईवाला में एक मीटिंग आयोजित करते संगठन की एकता,मजबूती,विस्तार आदि मुद्दों सहित क्षेत्र से जुडी विभिन्न मांगों पर कार्य करने को लेकर एक रणनीति बनायी गयी.
> उपाध्यक्ष सुरेश पुंडीर की अध्यक्षता में हुई बैठक
> पूर्व सैनिकों के कल्याणकारी विषयों पर हुआ विचार
> क्षेत्रीय मुद्दों पर संगठन की रणनीति हुई तय
> एसटीपी,स्पोर्ट्स ग्राउंड सहित उठायी मांग
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : पूर्व सैनिक केंद्रीय संगठन की एक बैठक उपाध्यक्ष (सेनि) सूबेदार मेजर सुरेश पुंडीर की अध्यक्षता में आहूत की गई.

जिसमें पूर्व सैनिकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने ,संगठन के विस्तार और मजबूती सहित क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श कर रणनीति तय की गई.

आज बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सैनिक केंद्रीय संगठन के उपाध्यक्ष (सेनि) सूबेदार मेजर ,सुरेश पुंडीर ने कहा की भारत सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं.

जिसका लाभ पूर्व सैनिक और उनके परिवार को मिल रहा है ऐसी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से सभी को अवगत होना आवश्यक है.

श्री पुंडीर ने कहा कि रानीपोखरी में प्रस्तावित सीएसडी कैंटीन का कार्य शीघ्रता से पूर्ण किए जाने की आवश्यकता है ताकि इसका लाभ सभी पूर्व सैनिकों को आसानी से मिल सके.

पूर्व सैनिक संगठन के सचिव (सेनि) हवलदार जरनैल सिंह ने कहा की डोईवाला एक तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है इसलिए यहां की जनता के उज्जवल भविष्य के लिए डोईवाला क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की आवश्यकता है.

संगठन के महासचिव सेवानिवृत्त हवलदार प्रताप सिंह बिष्ट ने कहा कि डोईवाला में एक स्पोर्ट्स ग्राउंड की नितांत आवश्यकता है सूबे की सरकार डोईवाला के केशव पुरी,लच्छीवाला, बुल्लावाला इत्यादि क्षेत्र में उपलब्ध जमीन पर स्पोर्ट्स ग्राउंड बनाने को लेकर विचार कर सकती हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व सैनिक दरपान बोरा ने कहा कि वन्यजीवों, ग्रामीणों और किसानों के हित में सुसवा नदी के प्रदुषण पर सरकार के द्वारा गंभीरता पूर्वक विचार किये जाने की आवश्यकता है सुसवा नदी के प्रदूषण के चलते यहां का वन्य जीव और स्थानीय जनता प्रदूषण का शिकार हो रही है इसलिए सुसवा नदी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को लगाए जाना अत्यंत आवश्यक है.

इसके साथ ही दरपान बोरा ने डोईवाला के मारखम ग्रांट और दूधली क्षेत्र को इको सेंसेटिव जोन से मुक्त रखने की मांग की है.

बैठक मैं पूर्व सैनिक केंद्रीय संगठन के उपाध्यक्ष (सेनि) सूबेदार मेजर सुरेश पुंडीर, महासचिव (सेनि) हवलदार प्रताप सिंह बिष्ट, सचिव (सेनि) हवलदार जरनैल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता और (सेनि) हवलदार दर्पण बोरा,(सेनि) हवलदार प्रदीप कुमार क्षेत्री, (सेनि) मानद कैप्टन एफबी पोरेन,(सेनि) मानद कैप्टेन के डी बेलवाल, (सेनि) हवलदार सेन सिंह पंवार, (सेनि) मानद कैप्टन कुंदन सिंह बिष्ट,(सेनि) हवलदार प्रेम सिंह रावत,(सेनि) हवलदार महिपाल सिंह कंवर,(सेनि) हवलदार अरुण पेटवाल,(सेनि) नायक दीपक रावत, (सेनि) हवलदार ताजवर सिंह नेगी, (सेनि) सूबेदार मेजर भगवान सिंह बिष्ट,(सेनि) हवलदार आत्माराम देवरानी, (सेनि) नायक गोकुल सिंह रावत, (सेनि) हवलदार सुरेंद्र सिंह नेगी, (सेनि) हवलदार लक्ष्मण सिंह रावत, (सेनि) सूबेदार मेजर के एस पुंडीर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!