DehradunUttarakhand

डोईवाला में हुई घोषणा,अखिल भारतीय लोधी महासभा की उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ गठन

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह ) : अखिल भारतीय लोधी,लोध,लोधा महासभा के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद लोधी द्वारा आज प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया

भारत में बड़ी संख्या में हैं लोधी समाज के लोग

प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद लोधी ने कहा कि पूरे देश में लोधी समाज की जनसंख्या लगभग 12 करोड़ है

अकेले उत्तर प्रदेश में 5 करोड़ से अधिक लोधी निवास करते हैं

आज हमें आवश्यकता है कि हम अपने समाज में सामाजिक चेतना के साथ ही राजनीतिक रूप से भी स्वयं को मजबूत करें

जल्द ही लोधी समाज की महिला विंग और युवा विंग का गठन किया जायेगा

कार्यक्रम में पहुंचेंगे कमिश्नर लोकेश लिल्हारे

प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद लोधी ने कहा कि आने वाली 5 नवंबर को रेडियंट पब्लिक स्कूल में “आलोक” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

यह एक मोटिवेशनल कार्यक्रम होगा 

जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को कैरियर संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी

ताकि वह अपने जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित कर सके

और एक रणनीति के तहत उसे लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो

इस कार्यक्रम में मार्गदर्शक के तौर पर लोधी समाज के भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी,जीएसटी कमिश्नर लोकेश लिल्हारे पहुंच रहे हैं

उत्तराखंड के 3 जिलाध्यक्षों की हुई घोषणा

उधम सिंह नगर का जिला अध्यक्ष किशन सिंह पुत्र काशीराम को बनाया गया है

देहरादून का जिला अध्यक्ष सोहन सिंह पुत्र नत्था सिंह को बनाया गया है

जबकि हरिद्वार का जिला अध्यक्ष जयप्रकाश को बनाया गया है

चेतना जागृत करने की आवश्यकता : नगीना रानी

पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी ने कहा कि देशभर में लोधी जाति के लोगों का निवास है

लेकिन उस अनुपात में प्रतिनिधित्व नही है

उन्होंने कहा कि हम अवंतिका बाई जैसी वीरांगना से जुड़े हुए समाज के लोग हैं

लोधी समाज की महिलाओं को भी समाज के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए

आयोजित किया पत्रकार सम्मलेन 

आज प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद लोधी के द्वारा एक पत्रकार सम्मलेन का आयोजन किया गया

जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गयी है

प्रदेश कार्यकारिणी में 6 प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए हैं

1 हरिद्वार जिले से राजकुमार,

2 देहरादून जिले से सुशील कुमार वर्मा निवासी सत्तीवाला,

3 रूपचंद लोधी निवासी कुडकावाला,

4 महेश लोधी निवासी माधोवाला,

5 अर्जुन लोधी निवासी नत्थनपुर देहरादून

6 बृजेश लोधी,उधमसिंह नगर

ये बने प्रदेश महामंत्री

1 जिला हरिद्वार से रामकिशन लोधी और

2 देहरादून से उत्तम सिंह निवासी कुड़कावाला

को बनाया गया है

ये बने हैं प्रदेश मंत्री

प्रदेश कार्यकारिणी में पांच प्रदेश मंत्री बनाए गए हैं

1 गोपाल लोधी निरंजनपुर देहरादून

2  राजेंद्र सिंह निवासी सतीवाला देहरादून

3  अश्विनी निवासी जिला हरिद्वार

4  राकेश लोधी निवासी छदम्मीवाला देहरादून

5  कमल लोधी निवासी बापू ग्राम ,ऋषिकेश

इनके अलावा प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार लोधी, निवासी कुड़कावाला,सह कोषाध्यक्ष कुलदीप कुमार निवासी सत्तीवाला को बनाया गया है

प्रदेश मीडिया प्रभारी सुंदर लोधी निवासी कुड़कावाला और सोशल मीडिया प्रभारी प्रीतम वर्मा निवासी सत्तीवाला को बनाया गया है

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य

प्रवीण कुमार लोधी,झड़ोंद,देहरादून
रफल सिंह निवासी दुधली, देहरादून
धर्म सिंह निवासी कुड़कावाला देहरादून
संजय लोधी निवासी सांकरी,देहरादून
राजकुमार निवासी कुड़कावाला देहरादून
मनोज कुमार निवासी कुड़कावाला,देहरादून
प्रताप वर्मा निवासी कुड़कावाला, देहरादून
जोगेंद्र सिंह निवासी कुड़कावाला, देहरादून
प्रदीप लोधी निवासी दुधली,देहरादून
रोशन लाल निवासी खत्ता, देहरादून
नरेश लोधी निवासी छदम्मीवाला देहरादून
भगवान सिंह निवासी ऋषिकेश
हिमांशु लोधी निवासी जिला हरिद्वार
लाल सिंह निवासी ऋषिकेश
राकेश लोधी निवासी बड़ोंवाला देहरादून
प्रमोद कुमार निवासी माधोवाला जिला देहरादून
संजय लोधी निवासी माधोवाला जिला देहरादून
अजय लोधी निवासी देहरादून

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!