कल 13 सितम्बर 2024 को बंद रहेंगें देहरादून जिले के समस्त स्कूल
All schools in Dehradun district will remain closed tomorrow, 13 September 2024.
देहरादून ( आर पी सिंह ) : जिला अधिकारी देहरादून के द्वारा भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार 13 सितंबर 2024 को जनपद देहरादून के शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून एवं NDMA के सचेत नेशनल डिजास्टर अलर्ट पोर्टल के द्वारा कल जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान के अनुसार
दिनांक 13 सितंबर 2024 को जनपद देहरादून में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा , कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा ,कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर का रेड अलर्ट जारी किया गया है
इस आदेश में लिखा गया है कि वर्तमान में देहरादून जिले के सभी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की संभावना बढ़ जाती है
जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है
इसलिए आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद देहरादून के कक्षा 01 से कक्षा 12 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 13 सितंबर 2024 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है
इस आदेश में कहा गया है कि जनपद के सभी शासकीय गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्र दिनांक 13 सितंबर 2024 को बंद रहेंगे
मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त समस्त शैक्षिक संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केदो में इस आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित कराएंगे