DehradunUttarakhand

7 वीडियो : खतरे के निशान से ऊपर अलकनंदा, मंदाकिनी और सौंग नदी,जन-जीवन प्रभावित

Dehradun

• खतरे के स्तर से ऊपर बह रही अलकनंदा,मन्दाकिनी और सौंग नदी
• उत्तराखंड के 4 जिलों को सतर्क रहने को कहा गया है
• जिला हरिद्वार
• जिला देहरादून
•जिला पौड़ी
• जिला टिहरी
• जलमग्न घर में दर्द से कराह रही गर्भवती महिला को किया सुरक्षित रेस्क्यू
• देहरादून के दून डिफेन्स कॉलेज की बिल्डिंग भरभरा कर गिरी

आप यह वीडियो You Tube पर UK TEZ पर भी देख सकते हैं

अब ख़बरें विस्तार से 

उत्तराखंड में बारिश के कारण कई जिलों में नदी के जल स्तर में वृद्धि हुई है

आज इस बारे में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के द्वारा बाकायदा हरिद्वार, पौड़ी ,टिहरी और देहरादून के जिला अधिकारी को इस बारे में अवगत कराया गया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में अलकनंदा और मंदाकिनी नदी, श्रीनगर में अलकनंदा नदी, देवप्रयाग में गंगा नदी का जल स्तर खतरे के स्तर से ऊपर प्रवाहित हो रहा है

इसके अलावा देहरादून की सौंग नदी का जल स्तर अधिकतम बाढ़ स्तर से भी ऊपर बह रहा है

शासन के द्वारा किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इन 4 जिलों की सभी इकाइयों को सक्रिय करने के साथ-साथ आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है

बारिश से उपजे हालात को देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र देहरादून के द्वारा चारों जिलों को प्रत्येक घंटे की सूचना भेजने के लिए भी कहा गया है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

पहला वीडियो

देहरादून के रायपुर अंतर्गत माल देवता का है

यहां पर दून डिफेन्स कॉलेज की बिल्डिंग बारिश की पानी के चलते भरभरा कर गिर पड़ी

इसके साथ ही आप वीडियो में पार्किंग में खड़ी कार को जलमग्न अवस्था में देख सकते हैं

माल देवता क्षेत्र में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है

(2) ऋषिकेश में सीमा डेंटल विस्थापित क्षेत्र, आमबाग में हुए जलभराव से जलमग्न हुए मकानों में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना पर SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल मौके पर पहुँचकर राफ्ट की सहायता से वहां फंसे 20 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।

(3) जलमग्न घर में फंसी कराह रही गर्भवती महिला को निकाला सुरक्षित 

देहरादून के थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत गौहरमाफी में सोंग नदी का पानी आने से जलमग्न हुए मकान में निवासरत एक परिवार के फंसे होने की सूचना SDRF को प्राप्त हुई। बताया गया कि मकान में 06 सदस्य फंसे है, जिनमें एक गर्भवती महिला भी सम्मिलित है।

(4)  ऋषिकेश में खारा स्रोत के पास कुछ घरों में जलभराव होने से लोगों के फंसे होने की सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर मकान में फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।

ऋषिकेश में गली नंबर- 11 गीता नगर, आईडीपीएल गेट के पास कुछ मकानों में जलभराव होने की सूचना पर SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर मकानों में निवासरत परिवारों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

आमबाग, ऋषिकेश में एक गर्भवती महिला के पानी मे फंसे होने की सूचना पर SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए श्रीमती चांदनी देवी W/O नितिन उम्र 32 वर्ष, मूल निवासी देवबंद, हाल पता आम बाग को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।

कांगड़ी श्यामपुर, हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने के दृष्टिगत SDRF टीम द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार एहतियात के तौर पर कांगड़ी गांव के गंगा किनारे की झोपड़ियां को खाली करवाया गया तथा 70 से 80 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर (धर्मशाला सिंह साहब) कांगड़ी में पहुँचाया गया।

(5) देहरादून के थानों गांव को भोगपुर से जोड़ने वाले पुल की एप्रोच रोड बह गयी फिलहाल प्रशासन मौके परपहुंच गया है इस मार्ग पर आवाजाही रोक दी गयी बतायी गयी है

(6) देहरादून के डोईवाला अंतर्गत जाखन नदी के पुल पर बीती रात लगभग 2 बजे तेज बारिश के पानी के साथ कुछ पेड़ बहकर आ गये जो ठीक पुल के नीचे फंस गये जिससे पानी का प्रवाह पुल के ऊपरी स्तर के करीब तक पहुंच गया

मौके पर पहुंचे माजरी के ग्राम प्रधान अनिल पाल के द्वारा अपने स्तर पर गांव से जेसीबी मशीन बुलाकार आवश्यक कार्रवाई की गयी

(7) डोईवाला के बुल्लावाला गांव में बीती रात आये बरसाती पानी के कारण प्रभावित तीन ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला गया है यहां बरसाती पानी की वजह से आम जन-जीवन प्रभावित हुआ है

 

                                   आवश्यक सूचना

रायपुर क्षेत्र अंतर्गत सोडा सरोली पुल में सॉन्ग नदी का अत्यधिक बहाव आने के कारण पुल की एप्रोच रोड पर मरमत का कार्य किया जा रहा है

सुरक्षित दृष्टि से सोडा सरोली पुल की तरफ महाराणा प्रताप चौक की तरफ से जाने वाला हैवी वाहन व थानों स्थल की तरफ से आने वाला हैवी वाहन को डायवर्ट किया जा रहा है।

बाकी वाहन की आवा जाही सुचारू रूप से चल रही है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है। सतर्क दृष्टि रखी जा रही है

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!