DehradunHaridwarUttarakhand

मिल बन्दी की द्वितीय सूचना: 31 मार्च तक गन्ना आपूर्ति का अंतिम अवसर

Second notice of mill closure: Last chance to supply sugarcane till March 31

देहरादून,28 मार्च 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला शुगर कम्पनी लिमिटेड ने गन्ना किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है.

मिल प्रबंधन ने घोषणा की है कि 31 मार्च, 2025 तक मिल में गन्ने की आपूर्ति की जा सकती है, जिसके बाद पेराई सत्र समाप्त हो जाएगा.

मिल प्रबंधन ने बताया कि गन्ने की कमी के कारण रूड़की, देहरादून, पौण्टा, डोईवाला और ज्वालापुर समितियों के कुल 39 गन्ना क्रय केंद्रों को बंद कर दिया गया है.

वर्तमान में, मिल गेट और कुछ चयनित क्रय केंद्रों पर ही गन्ने की खरीद जारी है।

किसानों से अपील

 मिल प्रबंधन ने सभी गन्ना किसानों से अनुरोध किया है कि वे अपने बचे हुए गन्ने की आपूर्ति 31 मार्च, 2025 तक सुनिश्चित करें.

इसके बाद, मिल को किसी भी दिन बंद किया जा सकता है.

 मिल प्रबंधन के अनुसार, वर्तमान में मिल में पेराई के लिए पर्याप्त गन्ना उपलब्ध नहीं है. इसलिए, किसानों से अनुरोध है कि वे शीघ्रता से अपने गन्ने की आपूर्ति करें.

प्रभावित क्षेत्र

यह सूचना देहरादून, हरिद्वार और हिमाचल प्रदेश के पांवटा क्षेत्र के गन्ना किसानों के लिए महत्वपूर्ण है, जो डोईवाला शुगर कम्पनी लिमिटेड को गन्ना आपूर्ति करते हैं

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!