HealthNationalUttarakhand

एम्स परियोजना धरातल पर उतरी “आधी”,क्या पूरी करने को जमीन देंगें सीएम पुष्कर धामी

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )

देहरादून :प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करते हुये एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने कॉविड की तैयारियों सहित एम्स परियोजना के विस्तारीकरण के लिए राज्य सरकार से 200 एकड़ अतिरिक्त भूमि की मांग की है।

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करते हुए एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने कोविड-19 की संभावित तीसरी वेव के मद्देनजर की गई जरुरी तैयारियों से अवगत कराया।

निदेशक ने मुख्यमंत्री को एम्स ऋषिकेश में मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सेवाओं से अवगत कराया,

साथ ही उन्हें बताया कि संस्थान में उत्तराखंड ही नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों से नियमिततौर पर मरीज उपचार कराने पहुंच रहे हैं, जिन्हें एम्स ऋषिकेश के विभिन्न विभागों में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं।

निदेशक ने मुख्यमंत्री को बताया कि एम्स की अब तक करीब आधी परियोजना ही बनकर तैयार हो पाई है।
जबकि समग्र परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए विस्तारीकरण हेतु संस्थान को 200 एकड़ अतिरिक्त भूमि की नितांत आवश्यकता है।

जिसके लिए राज्य सरकार को पूर्व में प्रस्ताव भेजकर भूमि उपलब्ध कराने की मांग की जा चुकी है, मगर अरसे बाद भी इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।

जिससे परियोजना का विस्तारीकरण लंबित है।

उन्होंने बताया कि इससे मरीजों को कई आवश्यक उपचार देने में तकनीकि दिक्कतें पेश आ रही हैं और कई मर्तबा मरीजों को अतिरिक्त उपचार के लिए अन्यत्र एम्स संस्थानों के लिए रेफर करना पड़ता है।

लिहाजा निदेशक एम्स ने उनसे एम्स परियोजना के विस्तारीकरण के लिए जल्द से जल्द 200 एकड़ अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

बताया गया कि मुख्यमंत्री के स्तर से इस दिशा में जल्द कार्रवाई अमल में लाने की बात कही गई है,जिससे एम्स जैसी परियोजना के विस्तारीकरण में अनावश्यक विलंब से मरीजों को किसी तरह की दिक्कतें नहीं आएं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!