व्यापारियों की मांग पर प्रशासन सक्रिय,पल्टन बाजार में स्थापित हुआ “पिंक बूथ”
Administration active on traders' demand, "Pink Booth" established in Paltan Bazaar
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने बीते दिनों जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था,
जिसमें उन्होंने बाजारों में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने के मद्देनजर बाजारों में CCTV कैमरे लगाने और पिंक बूथ लगाने की मांग की थी,
जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए थे।
Pink booth in Paltan Bazar,Dehradun
व्यापार मंडल अध्यक्ष ने जताया आभार
जिलाधिकारी द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोंन ने कहा कि, पूर्व में हमारे द्वारा जिलाधिकारी को बाजारों की समस्याओं से अवगत कराया गया था।
दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल की मांग पर जिलाधिकारी ने की त्वरित कार्रवाई।
पलटन बाजार में पिंक बूथ स्थापित किया गया है।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोंन ने इस कदम का स्वागत किया
और कहा कि इससे महिलाओं से संबंधित अपराधों पर अंकुश लगेगा।
महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित
पिंक बूथ की स्थापना से बाजार में आने वाली महिलाएं अधिक सुरक्षित महसूस करेंगी।
वे बिना किसी डर के खरीदारी कर सकेंगी।
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना वे तुरंत पिंक बूथ Pink Booth पर तैनात महिला कांस्टेबल को दे सकती हैं।
सीसीटीवी कैमरों की मांग
युवा महामंत्री दिव्य सेठी ने बताया कि बाजारों में चोरी और अपराधिक गतिविधियों की शिकायतें लगातार आ रही हैं।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों और ग्राहकों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाना जरूरी है।
जिलाधिकारी ने इस संबंध में आश्वासन दिया है।