(वीडियो देखें) RSS ने भेंट किया SSP को “सेनेटाइजर बूथ”,पुलिसकर्मियों का किया स्वागत

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़े व्हाट्सएप्प करें 8077062107
हरिद्वार : “कोरोना योद्धा” के रूप में Covid-19 से जंग में अग्रणी भूमिका निभा रही
पुलिस का राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्हें एक “सेनेटाइजर बूथ” भेंट किया गया।
आप वीडियो देखियेगा :—
इस बूथ में सेंसर के माध्यम से प्रत्येक आने-जाने वाला व्यक्ति सेनेटाइज होकर निकलेगा।
5 से 10 सेकंड में सेनेटाइजर के द्वारा छिड़काव इस बूथ के भीतर किया जायेगा।
आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम जी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. को यह सेनेटाइजर बूथ भेंट किया गया है।
इस अवसर पर पदम जी ने कहा कि पुलिस अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन कर रही है।
उन्होंने कहा कि पुलिस इस समय एक अभिभावक की भूमिका में है।
अभिभावक पहले अपने बच्चों को समझाते हैं,फिर डांटते हैं और यदि न माने को पिटाई भी करते हैं।
ठीक उसी प्रकार पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पब्लिक को प्यार से समझा-बुझा
भी रही है और न मानने वालों पर डंडा भी सख्त कर रही है।
उन्होंने कहा वास्तव में पुलिस ऐसा हमारे प्राणों को बचाने के लिए कर रही है।
पुलिस के कार्यों की जितनी सराहना की जाये वो कम है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. द्वारा सेनेटाइजर बूथ
भेंट किये जाने पर आरएसएस स्वयंसेवकों और पदाघिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।
आरएसएस स्वयंसेवकों द्वारा भगत सिंह चौक,चंद्राचार्य चौक आदि क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहे
पुलिसकर्मियों को पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर जिला संघ संचालक कुंवर रोहिताश,विभाग प्रचारक शरद कुमार,
अमित शर्मा,अमित त्यागी,मोनू त्यागी,नितिन चौहान आदि उपस्थित थे।