
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के तेलीवाला गांव में बीती रात एक सड़क दुर्घटना हो गयी जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गयी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा बीती रात लगभग 8:30 बजे का है
यह दुर्घटना तेलीवाला के रेलवे फाटक के नजदीक हुई है
तेलीवाला निवासी जाहिद हसन नाम का व्यक्ति रेलवे फाटक के पास की एक दुकान से बाहर निकला
जब वह सड़क पर आया तो अचानक लड़खड़ा गया
जिससे वह सड़क पर गुजर रही एक कार की चपेट में आ गया
वह कार के बोनट के नीचे जा फंसा
इस दुर्घटना में जाहिद के हाथ में चोट और पीठ पर कुछ खरोंच आयी बतायी जा रही हैं
प्रारंभ में एक्सीडेंट से कोई गंभीर चोट प्रतीत नही हो रही थी
इसलिए जाहिद को मरहम-पट्टी करवा दी गयी थी
लेकिन कुछ देर बाद उसके हाथ से अधिक रक्तस्राव होने लगा
जिसके बाद 108 एम्बुलेंस के माध्यम से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया
जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी
मृतक जाहिद की उम्र लगभग 45 वर्ष है
उसके पिता का नाम वाहिद हसन है
फिलहाल मृतकके शव को हिमालयन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है