उत्तराखंड में जेल से कैदियों की समय से पहले रिहाई पर हुआ विचार
Consideration of premature release of prisoners from jail in Uttarakhand

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड सरकार जल्द ही premature release of prisoners from jail in Uttarakhand प्रदेश की जेल में कैद बंदियों की समय से पूर्व रिहाई पर विचार करने जा रहा है सूबे की मुख्य सचिव ने इस संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी है
चीफ सेक्रेटरी ने ली बैठक
उत्तराखंड की Chief Secretary ,Radha Raturi मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक की
चीफ सेक्रेटरी ने सचिवालय में न्याय विभाग और गृह विभाग के अधिकारियों की समिति की बैठक ली
इस मीटिंग में premature release of prisoners from jail जेल से कैदियों की समय पूर्व रिहाई पर विचार किया गया।
तय प्रक्रिया के अनुसार होगी रिहाई
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड की जेलों में कैद बंदियों को समय पूर्व रिहा करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाये
उन्होंने कहा कि इसके लिये सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के निर्देश एवं उत्तराखंड जेल मैनुअल में निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए कार्यवाही की जायेगी
उठाये जायेंगें ये कदम
इस मुद्दे पर प्रकाश डालते हुए चीफ सेक्रेटरी ने प्रक्रिया अपनाये जाने की बात कही
उन्होंने कहा कि सबसे पहले ट्रायल कोर्ट, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक से आख्या प्राप्त करके पुनः समिति के समक्ष विचार किया जाएगा।
इस संदर्भ में Registrar General of High Court उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल से अनुरोध किया जायेगा की सभी न्यायालयों को निर्देशित करें के प्राथमिकता पर आख्या भेजें |