डोईवाला में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
Accused of raping a minor arrested in Doiwala

देहरादून,1 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला पुलिस ने एक नाबालिग युवती से दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को सहारनपुर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी की पहचान आमिर पुत्र साजिद अली, निवासी केस्तवाड़ा, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर के रूप में हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जून, 2025 को डोईवाला निवासी एक महिला ने कोतवाली डोईवाला में शिकायत दर्ज कराई.
अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि आमिर उनकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को देहरादून घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए.
शिकायत के आधार पर, डोईवाला पुलिस ने धारा 64(1) बीएनएस व 5(जे)(2)/6 पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिए.
निर्देशों का पालन करते हुए, पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और लगातार तलाश जारी रखी।
30 जून, 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में दबिश देकर आरोपी आमिर को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
गिरफ्तार अभियुक्त
आमीर पुत्र साजिद अली निवासी केस्तवाडा, थाना देवबन्द, जिला सहारनपुर, उम्र- 21 वर्ष
पुलिस टीम
1- म0उ0नि0 भावना
2- कानि0 लाखन सिंह
3- कानि0 सत्यवीर सिंह