DehradunUttarakhand

डोईवाला के “टिहरी बांध विस्थापित” मनाएगें स्थापना दिवस

टिहरी बांध विस्थापित-पुनर्वास स्थल अठूरवाला के

स्थापना दिवस 19 नवम्बर को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता संकल्प दिवस के रुप में मनाया जायेगा ।

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
Priyanka Pratap Singh

देहरादून : किया जाएगा सम्मानित :

इस अवसर पर अठूरवाला से सम्बन्धित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानीयों औतार सिंह तोपवाल,

गव्वर सिंह रावत, सत्ये सिंह नयाल के परिजनो व राज्य प्राप्ती आन्दोलन के अमर शहीद राज्य आन्दोलनकारी

श्रद्धेय राजेश नेगी के परिजनो सहित लोक गायक स्व सुनील चमोली के परिजनो को तथा टिहरी वांध विस्थापित-

संघर्ष समिति के संस्थापक अध्यक्ष स्व विक्रम सिंह चौहान के परिजनो सहित समिती के संस्थापक पूर्व उपाध्यक्ष

विक्रम सिंह भण्डारी को सम्मानित किया जाएगा एवं

स्थानिय प्रसिद्ध पर्यावरण संरक्षक गम्भीर सिंह चौहान का उद्वोधन प्राप्त होगा।

हुई बैठक :

यह जानकारी देते हुये अठूरवाला स्थापना समारोह समिति के संयोजक वेताल सिंह नेगी

एवं गुलाव सिंह रावत ने बताया कि स्थापना दिवस के कार्यक्रमो के निर्धारण हेतु

एक आवश्यक बैठक अठूरवाला बिजली घर के समीप कोटी में पौराणिक सुरकन्डा मन्दिर

प्रांगण में चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी व टिहरी वांध प्रभावित -पुनर्वासित जन सयुंक्त

संघर्ष समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष दिनेश डोभाल की अध्यक्षता में अठूरवाला क्षेत्र से

सम्बन्धित पालिका परिषद के सभासदों, एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों

सहित अठूरवाला में निवास रत नागरिकों की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में सर्वप्रथम अठूर वाला स्थापना दिवस सामरोह आयोजन समिति का गठन किया गया

जिसमें संरक्षक मण्डल एवं संयोजक मण्डल नामित किया गया ।

बैठक में विचार विमर्श उपरांत कई प्रस्ताव पारित किये गये

कैसे मनाया जाएगा अठूरवाला स्थापना दिवस

जिसमें अठूरवाला स्थापना दिवस को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता संकल्प

दिवस के रुप मे मनाये जाने के तहत 19 नवम्बर 2021को अठूर वाला के सभी मंदिरो में

स्वच्छता कार्य कर सम्वन्धित मंदिर समितीयों एवं नागरीको द्वारा अठूरवाला की मंगल कामना के

लिये प्रात: 8 बजे से 9 बजे तक सामुहिक पूजा आराधना की जायेगी।

तथा तदोपरांत 11 बजे ट्यूब वैल न० 6 समीप स्थित पौराणिक नागराज –

शिवालय मंदिर परिसर में अठूर वाला से सम्मान समारोह एवं पौधारोपण कार्य क्रम आयोजित किया जाएगा।

अठूरवाला स्थापना समारोह सप्ताह 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक

भारत अमृत महोत्सव के तहत बहुउद्देशीय शिविर आयोजित करवाने एवं

नगर परिषद द्वारा राज्य आन्दोलनकारी अमर शहीद श्रद्धेय राजेश नेगी की

मूर्ती की स्थापना करवाये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

इसके अतिरिक्त अठूरवाला की पेयजल व्यवस्था एवं सिंचाई व्यवस्था की कमियो /

खामियों का सम्बन्धित विभागो द्वारा स्थलिय निरीक्षण करवा कर समस्या का समाधान करवाये जाने

एवं उधमिता से सम्बन्धित योजनाओं का संचालन करवाये जाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया।

ये रहे उपस्थित 

बैठक में नगर पालिका परिषद के सभासद राजेश भट्ट, संदीप सिंह नेगी,

ईश्वर सिंह रौथाण ,पूर्व क्षेत्र पंचायत मनवर नेगी पूर्व प्रधान मंजू चमोली,

पूर्व उप प्रधान शूरवीर सिंह रावत,शुरेश डोभाल, वेताल सिंह नेगी, गुलाब सिंह रावत,

सरोप सिंह नयाल, दिग्विजय तोपवाल, विजयपाल सिंह तोपवाल, ललीता प्रसाद चमोली ,

नागेश्वर चमोली,सुरेन्द्र सिंह मुण्डानी,जगत सिंह असवाल, शूरवीर सिंह नेगी,

हर्षपाल सिंह नेगी,पदम दत्त, एच०आर०डोभाल, मस्त राम सिलस्वाल, दुर्गा प्रसाद रतूड़ी,

 शशी नेगी ,रजनी ध्यानी,निर्मला उनियाल, उर्मिला विष्ट आदि दर्जनो नागरिक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!