DehradunUttarakhand
डोईवाला के भानियावाला में करंट लगने से एक युवक की मौत
A young man died due to electric shock in Bhaniyawala, Doiwala.

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह ) : आज सुबह डोईवाला के भानियावाला क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है
एक बेहद दर्दनाक हादसे में एक युवक की करंट लगने से मृत्यु हो गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा आज भानियावाला के दुर्गा चौक के समीप स्थित एक घर की छत पर हुआ है
एक निर्दलीय प्रत्याशी के प्रचार होर्डिंग को छत से उतारते वक्त लोहे के फ्रेम का बना होर्डिंग बिजली की तार के संपर्क में आ गया
इस करंट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि युवक के कपड़े धूं धूं करके जलने लगे और
चंद सेकेंड के भीतर ही युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है
मृतक युवक की पहचान मनोज पंवार पुत्र विक्रम सिंह पंवार के रूप में हुई है
मनोज की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है
मनोज शहीद द्वारा चौक नंबर 3 विस्थापित का रहने वाला था
यह हादसा सुबह लगभग 10:30 बजे हुआ है