डोईवाला में “त्यौहारी भीड़” पर आवारा सांड ने कर दे हमला,सभासद ने उठाया मुद्दा
A stray bull attacked the "festival crowd" in Doiwala, councillor raised the issue

• त्यौहार के सीजन में सता रहा है सांड के हमले का ड़र
• सभासद गौरव मल्होत्रा ने उठाया आवारा सांड का मुद्दा
• आम जनता को आवारा सांड ने निजात की करी मांग
• सांड के हमले में कईं लोग हो चुके हैं चोटिल और फ्रैक्चर
देहरादून,6 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज़ ) : डोईवाला में त्यौहार के सीजन में लोगों को अब आवारा सांड के हमले का डर सता रहा है.
इसी मुद्दे को लेकर सभासद गौरव मल्होत्रा ने नगर पालिका से आवश्यक कार्रवाई की गुहार लगायी है.
त्यौहार,बाजार और सांड के आतंक का साया
डोईवाला में बीते कुछेक वर्षों से आवारा सांड की तादाद में अच्छा खासा इजाफा हुआ है.
यहां-वहां सड़कों पर आवारा घूमते सांड अब रोजमर्रा की बात हो चली है.
लेकिन चिंता की बात यह है कि डोईवाला में आवारा सांड के हमले में कईं स्थानीय लोग और राहगीर अपने हाथ-पैर तुड़वा बैठे हैं.
सांड के हमले ने सड़क से सीधे हड्डी फ्रैक्चर कर कइयों को महीनों के लिए बेड पर पहुंचा दिया है.
त्यौहार की भीड़ और बाजार को लेकर ये मामला और भी गंभीर हो जाता है.
सभासद गौरव की गुहार
डोईवाला नगर पालिका के वार्ड संख्या 13 त्रिघाराट के सभासद गौरव मल्होत्रा ने इस मुद्दे को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है.
उन्होंने डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के नाम एक ज्ञापन देकर ठोस हल निकालने की गुहार लगायी है.
आवारा सांड और ग्राहकों के ठिठकते कदम
सभासद गौरव मल्होत्रा ने कहा है कि त्यौहार के सीजन में डोईवाला के मिल बाजार और रेलवे रोड़ बाजार पर अच्छी-खासी भीड़ रहती है.
दुकानदार पहले ही ऑनलाइन शॉपिंग की मार झेल रहा है.
ऐसे में यदि त्यौहारी भीड़ पर आवारा सांड हमला करता है तो मामला और अधिक गंभीर हो जायेगा.
श्री मल्होत्रा ने कहा कि डोईवाला बाजार में 7 से 8 आवारा सांड घूमते रहते हैं.
जिन्हें समय रहते पकड़ा जाना आवश्यक है.
जिससे आम जनता के जान-माल की रक्षा की जा सके.