“विश्व फार्मासिस्ट दिवस” पर देहरादून में आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम
A special program was organized in Dehradun on "World Pharmacist Day"
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट (एलोपैथिक) संघ की जनपद देहरादून इकाई ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस दौरान जैन धर्मशाला में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया
इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज में मरीजों को फल एवं जूस वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन एवं प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सचिन जैन ने अपने संबोधन में फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट एक मजबूत समाज के निर्माण में स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
उन्होंने बताया कि फार्मासिस्ट समाज में कई जरूरी कार्य करते हैं, जिनमें मरीजों को सही सलाह देना, उनका सही इलाज करना और उनके लिए दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना शामिल है।
इस अवसर पर संघ के सदस्यों ने लोगों को दवाइयों के प्रबंधन एवं वितरण में फार्मासिस्ट की भूमिका के संबंध में जागरूक किया, ताकि लोग अपने स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल कर सकें।
जिला अध्यक्ष इंदू भंडारी, जिला उपाध्यक्ष आशीष पुरोहित, जिला महामंत्री अनिता आर्य, और जिला कोषाध्यक्ष हरीश सेनवल के नेतृत्व में यह जागरूकता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम में संघ के विभिन्न पदाधिकारी जैसे प्रदेश अध्यक्ष सुधीर रावत, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विनोद पंवार, तथा विभिन्न जिलों के प्रभारी उपस्थित रहे।
इनमें शीशपाल कठैत (जिला प्रभारी देहरादून), महीप बुटोला (जिला प्रभारी रुद्रप्रयाग), और मनोज चमोली (जिला प्रभारी पौड़ी) शामिल थे।
इसके अलावा, अनिल सोनियाल, संदीप रावत, आरती सजवान, आरती पूजा, विकास, नमिता, ममता, गौरव मिश्रा, शशिकांत गैरोला सहित काफी संख्या में बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ के प्रशिक्षित बेरोजगार फार्मासिस्ट मौजूद रहे।
कार्यक्रम के समापन पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने सभी को बधाई देते हुए जैन भवन मंत्री संदीप जैन का विशेष धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।