Dehradun

देहरादून के सेलाकुई स्थित कंपनी में लगी भीषण आग, 11 कर्मचारी झुलसे

Today a huge fire broke out in a pharma company located in Selaqui industrial area of ​​Dehradun. About 11 employees have been burnt in this incident. All the injured were immediately taken to Graphic Era Hospital, where they are undergoing treatment.

 

सेलाकुई में फार्मा कंपनी में भीषण आग
11 कर्मचारी झुलसे
गैस लीकेज के कारण आग लगने की आशंका
दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू
पुलिस मामले की जांच में जुटी

देहरादून,7 नवंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज देहरादून के Industrial Area Selaquiऔद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई स्थित एक फार्मा कंपनी में भीषण आग लग गई

इस घटना में करीब 11 कर्मचारी झुलस गए हैं।

सभी घायलों को तत्काल ग्राफिक एरा अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस के अनुसार, घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है,

लेकिन प्रथम दृष्टया कंपनी के अंदर गैस पाइप में लीकेज Gas Pipe Leakage के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के समय फैक्ट्री में कई कर्मचारी काम कर रहे थे।

अचानक लगी आग से फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई।

सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आग लगने के असली कारणों का पता चल जाएगा।

नाम पता पीड़ित व्यक्ति :-

1- सौरभ सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी बामनगांव रुद्रप्रयाग
2- खुशबू पुत्री जुबेर अली निवासी शंकरपुर
3- सूरत सिंह बिष्ट पुत्र कुंदन सिंह बिष्ट निवासी नोएडा
4- गौरव कुमार पुत्र संजय सिंह निवासी हरिपुर सेलाकुई
5- नितिन कुमार पुत्र मिट्ठू लाल निवासी विकास नगर
6- कपिल कुमार पुत्र दिनेश सिंह निवासी हरिपुर सेलाकुई
7- राहुल कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी सेलाकुई
8- प्रवीण कुमार पुत्र मथुरा लाल निवासी विकास नगर
9- विशाल कुमार पुत्र राजकुमार निवासी शंकरपुर
10- प्रवेश कुमार पुत्र वेद प्रकाश निवासी शंकरपुर
11- पूजा देवी पुत्री प्रकाश कुमार निवासी शंकरपुर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!