लच्छीवाला जंगल में हाथियों के झुंड ने पिक-अप वाहन पलटा,2 घायल
A herd of elephants overturned a pick-up vehicle in Lachhiwala forest, 2 injured

देहरादून,30 जुलाई 2025 : डोईवाला के लच्छीवाला जंगल में हाथियों के झुंड ने पिक-अप वाहन पर हमला कर दिया इस घटना में पिक-अप वाहन में सवार दो व्यक्ति घायल हुए हैं.
बीती रात डोईवाला के लच्छीवाला जंगल में हाथियों के एक झुंड ने सड़क से गुजर रहे एक वाहन पर हमला बोल दिया.
इस हमले में वाहन में सवार दो व्यक्ति घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है.
हाथियों के झुण्ड ने पलटा वाहन
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना बीती रात्रि लगभग 11:15 बजे लच्छीवाला जंगल के मणि माई मंदिर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर देहरादून की दिशा में घटित हुई है.
लगभग पांच हाथियों का एक झुंड सड़क पार कर रहा था.
इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक सफ़ेद रंग के महिंद्रा पिक-अप वाहन संख्या UK 13 TA 0960 पर हाथियों के एक झुण्ड ने हमला बोल दिया.
यह महिंद्रा पिक-अप वाहन हिमाचल प्रदेश के श्री पांवटा साहिब से डोईवाला की दिशा में आ रहा था.
लगभग 5 हाथियों के झुण्ड ने इस वाहन पर हमला बोल दिया.
हाथियों ने महिंद्रा पिक-अप वाहन को पलट दिया.
हाथियों के झुण्ड के जाने के बाद राहगीरों की मदद से महिंद्रा पिक-अप वाहन को सीधा किया गया.
जिससे इसमें बैठे लोग घायल हुए हैं.
इस वाहन में सवार 50 वर्षीय सुखिया राम और दिनेश नाम के व्यक्ति को हाथी के हमले में चोट आई है.
हाईवे एंबुलेंस के माध्यम से इन दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला पहुंचाया गया.
जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है.
लगातार सामने आ रही वन्य जीव संघर्ष की घटनायें
गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा यह जंगल पूर्व में एलिफेंट कॉरिडोर Elephant Corridor घोषित किया गया था
हालांकि बाद में सरकार द्वारा इसका एलिफेंट कॉरिडोर स्टेटस निरस्त कर दिया गया.
लेकिन तब भी हाथियों की आवाजाही यहां से बदस्तूर जारी है.
आए दिन इस क्षेत्र में हाथियों के हमले की वजह से आम आदमी के जीवन पर संकट बना रहता है.
लगातार इस क्षेत्र में मनुष्य और वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं सामने आ रही हैं.