CrimeDehradun

डोईवाला के भानियावाला में विवादित प्लॉट को लेकर झगड़ा,डंडों से मारपीट

A fight broke out over a disputed plot of land in Bhaniyawala, Doiwala, involving an assault with sticks.

A fight broke out over a disputed plot of land in Bhaniyawala, Doiwala, involving an assault with sticks.

देहरादून,30 दिसंबर 2025 : डोईवाला के भानियावाला में एक संपत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई.

जिसमें दो व्यक्ति घायल हुए हैं.

फिलहाल यह मामला डोईवाला कोतवाली पहुंचा है.

जहां डोईवाला पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या है संपत्ति विवाद ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के वार्ड संख्या 10 अंतर्गत भानियावाला में एक संपत्ति स्थित है.

जिसे लेकर राजस्व विभाग के भू-अभिलेख में स्थिति स्पष्ट नही होना बताया जा रहा है.

प्रश्नगत संपत्ति के लैंड रिकॉर्ड में नंबर को लेकर गड़बड़ी बतायी जा रही है.

जिस कारण दो अलग-अलग पक्ष इस भूमि पर अपना-अपना दावा जता रहे हैं.

यही संपत्ति विवाद की जड़ है.

उपरोक्त संपत्ति पर बीते रोज बॉउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त होने को लेकर दोनों पक्षों में वर्तमान झगड़ा और मारपीट होना बताया जा रहा है.

जमकर हुआ झगड़ा और मारपीट

भानियावाला निवासी उदयवीर ने डोईवाला कोतवाली में एक तहरीर दी है

जिसमें बताया गया कि उनका एक संपत्ति को लेकर उनके घर के नजदीक रहने वाले विनोद पुत्र टेकराम और संजय पुत्र टेकराम के साथ विवाद चल रहा है.

बीते रोज यानि दिनांक 29 दिसंबर 2025 को वह अपने घर पर नही थे.

इसी दौरान आरोप है कि उपरोक्त विनोद और उसके बेटे आयुष व अक्षय तथा संजय और उसके बेटों शौर्य व वंश ने उसके परिवार पर हमला कर दिया.

इनके अलावा विनोद की पत्नी सुषमा और संजय की पत्नी पार्वती और बहन अंजू के द्वारा भी उनके परिवार पर हमला किया गया.

दूसरे पक्ष के हमले में उदयवीर के परिवार के कईं लोग घायल हुए हैं.

आरोप है कि विनोद ने कट्टे के बट और सरिये से प्रहार किया.

जिससे उसकी पत्नी गीता के सर पर चोट लगी है

इस हमले में उनकी पत्नी गीता की चार भतीजियां भी घायल हुई हैं

ये भतीजी साक्षी (16 वर्ष),आंचल (20 वर्ष),सृष्टि (15 वर्ष) और प्रेरणा (16 वर्ष ) घायल हुयी है.

आरोप है कि गीता की भतीजी प्रेरणा पर यौन हमला (Sexual Assault) किया गया.

प्रेरणा के पेट और गुप्तांग पर लातों से वार किया गया है.

इसक अलावा प्रेरणा के कपडे फाड़े गये.

तथा उसके वक्षस्थल और पेट पर नाखून से हमला किया गया

आरोप है कि दूसरे पक्ष के द्वारा गाली-गलौच के साथ ही जान से मारने के धमकी दी गयी है

फिलहाल डोईवाला पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!