DehradunUttarakhand

डोईवाला के दून पब्लिक स्कूल ने मनाया “दशहरा” और गांधी-शास्त्री जयंती

डोईवाला के भानियावाला में स्थित दून पब्लिक स्कूल के द्वारा आज दशहरा पर्व मनाए जाने के साथ-साथ गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

रावण के पुतले का किया दहन

भानियावाला के डीपीएस स्कूल में आयोजित किए गए कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक एस एल रतूड़ी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री राम एक आदर्श जीवन प्रस्तुत करते हैं.

श्री रतूड़ी ने कहा कि जब भगवान श्री राम का राजतिलक होने जा रहा था और वह राजा बनने जा रहे थे पल भर में सब कुछ बदल जाता है और उन्हें 14 वर्ष का वनवास मिलता है परंतु श्री राम तनिक भी विचलित नहीं होते हैं.

इसी प्रकार जीवन में कितनी ही कठिन चुनौतियां हमारे समक्ष क्यों ना उपस्थित हो हमें कदापि भी चुनौतियों और संघर्ष से घबराना नहीं चाहिए बल्कि डटकर जीवन में उनका मुकाबला करना चाहिए.

इस अवसर पर गीत संगीत और नाटक के द्वारा भी भगवान श्री रामचंद्र के जीवन पर प्रकाश डाला गया.

कार्यक्रम के अंत में रावण के पुतले का दहन किया गया.

मनायी गई गांधी व शास्त्री जयंती

डीपीएस स्कूल में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

स्कूल के प्रिंसिपल रणबीर सिंह नेगी और मैनेजिंग डायरेक्टर एस एल रतूड़ी के द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

स्कूल प्रिंसिपल रणबीर सिंह नेगी ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के जीवन को बदल देती है महात्मा गांधी ने विदेश से वकालत की पढ़ाई की थी लेकिन राष्ट्रप्रेम की भावना ने उनके जीवन को एक नया मोड़ दिया.

देश की आजादी में महात्मा गांधी का योगदान अतुलनीय और अविस्मरणीय हैं.

महात्मा गांधी ने आम जनता की रोजमर्रा की वस्तु नमक को अपने आंदोलन का हिस्सा बनाते हुए नमक सत्याग्रह किया था.

स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर एस एल रतूड़ी के द्वारा कहा गया कि राजनीतिक जीवन में शुचिता का बड़ा महत्वपूर्ण स्थान होता है लाल बहादुर शास्त्री आज भी राजनीतिक जीवन के आदर्शों और शुचिता के लिए अनुकरणीय उदाहरण बने हुए हैं.

हमें ऐसे महानुभावों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ना चाहिए.

इस अवसर पर स्कूल कोऑर्डिनेटर शीबा प्रसाद ,प्रशासनिक अधिकारी सू मे (रिटा) जितेंद्र प्रसाद सकलानी, मार्गरेट फिलिप, शर्मिला भट्ट ,मीना प्रजापति ,रजनी चौधरी, डीकेश्वर सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!