Dehradun

संस्कार भारती डोईवाला की ओर से आयोजित हुआ हास्य कवि सम्मेलन

संस्कार भारती डोईवाला की ओर से हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया.
कवि सम्मेलन में देश के मौजूदा हालातों पर तीखे व्यंग किए गए.
मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में होली का एक सामाजिक महत्व है होली समाज को एक साथ लाने और एक दूसरे के बीच ताने-बाने को मजबूत करने में मदद करती है क्योंकि यह त्यौहार हिंदुओं के अलावा अन्य धर्मों में भी मनाया जाता है.

होली आपसी बैर-वैमनस्य को दूर कर मित्रवत होने का संदेश देती है.

मुख्य अतिथि ने शिक्षक हरिहर लोहानी, कथावाचक आदित्य नंद महाराज,वर्मी कम्पोस्ट के क्षेत्र में कार्य करने वाली कविता पाल,भानियावाला की पूर्व प्रधान नीलम नेगी, पत्रकार आरती वर्मा और आयोजन समिति से जुड़े 6 कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया.

उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को होली पर्व और महिला दिवस की शुभकामनाएं.

योगेश अग्रवाल के संचालन में चले कवि सम्मेलन में रुड़की से आई कवित्री महिमा श्री ने मां के चरणों में करूं वंदना और पति का कैसा व्यवहार है पत्नियों पर होता अत्याचार है, के माध्यम से अपनी कविताओं से वाहवाही लूटी.

कवि श्रीकांत श्री ने भारत का जांबाज सिपाही हर दुश्मन पर भारी है सुनाकर लोगों को वीर रस से भर दिया, कवि रोशनलाल हरियाणवी में अपनी हरियाणवी भाषा की कविता सुना कर श्रोताओं को लोटपोट कर दिया, कवि राघवेंद्र गौर, राजकुमार राज और देवेंद्र सिंह मालूम मैं अपनी कविताओं से मंत्रमुग्ध कर दिया.

संस्कार भारती नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद्र अग्रवाल ने बताया कि संस्कार भारती डोईवाला द्वारा पिछले 23 साल से लगातार कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.

कार्यक्रम में नगर पालिकाअध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी,  राजन गोयल, भारत गुप्ता,नरेंद्र गोयल,महेंद्र अग्रवाल, महेश गुप्ता,कैलाश मित्तल,आनंद अग्रवाल,विनय जिंदल, हरिओम गुप्ता,संपूर्णानंद थपलियाल, मनदीप बजाज, मनोज कांबोज, चंद्रकला ध्यानी, अनीता अग्रवाल,पूनम तोमर, कृष्णा तड़ियाल, वर्षा वर्मा, अल्पना प्रजापति, सविता अग्रवाल,बॉबी शर्मा, अनूप शर्मा आदि श्रोता गण मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!