Dehradun

डोईवाला में सौंग नदी में मिली पानी में बहकर आयी एक लाश

A dead body found floating in the water of Saung river in Doiwala

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला निवासी एक व्यक्ति बीते लगभग दो दिनों से सौंग नदी में गिरकर लापता हो गया था

जिसे काफी तलाश करने पर भी नही मिल पाया था

आज एक लाश बरामद की गयी है

जिसे लापता व्यक्ति की लाश बताया जा रहा है डोईवाला पुलिस के द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है

बीते शुक्रवार 6 सितम्बर 2024 को डोईवाला की सौंग नदी में एक व्यक्ति पानी में बह गया था

स्थानीय लोग उस व्यक्ति को मुकीम उर्फ़ ‘मुक्की’ नाम से पुकारते थे

उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष है

एक व्यक्ति के पानी में बहने की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची

इसके साथ ही एसडीआरएफ का बचाव दल भी मौके पर पहुंचा

रात्रि में ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन तमाम प्रयास के बावजूद मुक्की नही मिल पाया

डोईवाला के खत्ता निवासी अमित सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज देर शाम कुछ स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा सौंग नदी में बहकर आयी एक व्यक्ति देखी

यह लाश नगर पालिका डोईवाला के वार्ड संख्या 14 ,खत्ता में सौंग नदी के नजदीक भोलेनाथ मूर्ति के पास पायी गयी

अमित सैनी द्वारा स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गयी

जिसके बाद पुलिस द्वारा लाश को अपने कब्जे में लिया गया

यह लाश लापता मुकीम उर्फ़ मुक्की की बतायी जा रही है

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!