CrimeDehradunHaridwarUttarakhand

हरिद्वार के खण्ड शिक्षा अधिकारी,बहादराबाद 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

The Block Education Officer of Haridwar, Bahadrabad, was caught red-handed accepting a bribe of 20,000 rupees.

हरिद्वार,18 दिसंबर 2025 : आज सतर्कता विभाग के द्वारा की गयी कार्रवाई के तहत हरिद्वार के एक खंड शिक्षा अधिकारी रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किये गये हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रिश्वत मांगने की शिकायत मिलने पर आज विजिलेंस की टीम ने यह कार्रवाई की है.

हरिद्वार के बहादराबाद के खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौड़ को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस देहरादून द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है

जानकारी के अनुसार बृजपाल सिंह राठौड़ पर आरोप है कि वह पुलिस मॉडर्न स्कूल 40वीं वाहिनी पीएसी के नवीनीकरण/मान्यता प्राप्त आदि कार्यों के एवज में 20 हजार की रिश्वत ले रहे थे.

इस दौरान उन्हें विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

हरिद्वार के विकास भवन रोशनाबाद से बृजपाल सिंह राठौड़ को हिरासत में लिया गया.

जिसे बाद में वैधानिक कार्यवाही हेतु देहरादून ले जाया गया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजिलेंस को भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए खुली छूट प्रदान की हुई है।

इसका असर, साल दर साल बढ़ते विजिलेंस ट्रैप और गिरफ्तारियों की संख्या के रूप में नजर आ रहा है।

यही नहीं मजबूत साक्ष्य के आधार पर सतर्कता विभाग आरोपियों को कोर्ट से सजा दिलाने में कामयाब रही है।

मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस के स्पष्ट निर्देशों का असर विजिलेंस की कार्यवाही में निरंतर दिखाई दे रहा है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर सतर्कता विभाग ने शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नम्बर 1064 भी जारी किया है।

यही नहीं मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को अंतिम फैसला आने तक आरोपियों को पूर्व के दायित्व या अहम जिम्मेदारी नहीं देने के साथ ही ट्रैप के मामलों में अभियोजन की प्रक्रिया में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं।

क्या कहना है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ?

देवभूमि उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त करते हुए, सुशासन की कार्य संस्कृति विकसित करने का हमारा प्रयास है।

भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई किये जाने के लिये विजिलेंस को भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान छेड़ने के निर्देश दिए गये हैं।

प्रदेश में भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी व्यक्ति के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

उत्तराखण्ड में ईमानदार शासन व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!