कल IMA पासिंग आउट परेड के दौरान ये रहेगा देहरादून का “ट्रैफिक प्लान”
This will be Dehradun's "traffic plan" during the IMA passing out parade tomorrow.
देहरादून : पासिंग आउट परेड के दौरान निम्न तिथियों को निम्न समय में यातायात डायवर्ट रहेगा।
● दिनांक 06/12/2025 को समय प्रातः 07.00 से 11.00 बजे तक
● दिनांक 09/12/2025 को समय प्रातः 07.00 से 11.00 बजे तक
● दिनांक 11/12/2025 को समय प्रातः 07.00 से 11.00 बजे तक एवं समय सांय 16.00 से 19.30 बजे तक
● दिनांक 12/12/2025 को समय सांय 16.00 से 19.30 बजे तक
● दिनांक 13/12/2024 को समय प्रातः 06.00 से 12.30 बजे तक
नोटः- उक्त डायवर्ट समय को यातायात दबाव के अनुसार घटाया/ बढाया जा सकता है।
यातायात प्लॉन :-
1- परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।
2- बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघडवाला तिराहा से मिठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जायेगा।
3- प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक / मिट्ठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मण्डी से शहर की ओर भेजा जायेगा एवं विशेष परिस्थिति में प्रेमनगर से आने वाले यातायात को एमटी सेक्शन गेट से आईएमए के अन्दर से रांघडवाला की ओर भेजा जायेगा।
4- सेलाकुई / भाऊवाला से आने वाले समस्त भारी वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुये नया गांव से शहर की ओर भेजा जायेगा।
5- देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर/ धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा।







