
देहरादून,10 अक्टूबर 2025 : डोईवाला स्थित एक बैंक के एटीएम से कैश चोरी करने के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इनमें से 1 स्थानीय और 3 दिल्ली के युवक गिरफ्तार किये गये हैं.
इनके पास से चोरी की वारदात की नकद रकम और प्रयुक्त कार बरामद की गयी है.
क्या है मामला ?
डोईवाला के मिस्सरवाला में एक्सिस बैंक (Axis Bank) का एक एटीएम स्थित है.
बीती 7 अक्टूबर 2025 और 8 अक्टूबर 2025 को घटना को अंजाम दिया गया.
चोरों के द्वारा इस एटीएम के अन्दर लगी कैश ट्रे के दरवाजे के ऊपर डुप्लिकेट(डमी) कैश ट्रे लगा दी गयी.
जिसके माध्यम से धनराशि की निकासी रोककर ग्राहको की धनराशि चोरी कर ली गयी है.
बैंक मैनेजर ने की शिकायत
एक्सिस बैक के ब्रांच मैनेजर दिनेश कुनियाल ने डोईवाला पुलिस को चोरी की इस वारदात की FIR दर्ज करायी .
डोईवाला कोतवाली पर मुकदमा संख्या 272/2025 दर्ज किया गया.
यह केस भारतीय न्याय संहिता की धारा- 318(4)/305ए के तहत दर्ज किया गया
100 से ज्यादा CCTV कैमरों से खोज
डोईवाला पुलिस ने तत्काल इस मामले में एक पुलिस टीम गठित की.
जिसके द्वारा एक्सिस बैंक के एटीएम के आस पास लगे 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया.
धरे गये चोर
जांच के आधार पर डोईवाला पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
हर्रावाला के पुराना तिराहा लक्ष्मण सिद्ध मन्दिर के पास चैकिंग के दौरान पुलिस ने इन चोरों को गिरफ्तार किया.
जिस वक़्त ये एक बोलेनो कार में सवार होकर वहां से गुजर रहे थे.
कौन हैं ये चोरी के आरोपी ?
(1) गौरव चौहान पुत्र मनोज कुमार
निवासी राजीव नगर केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष
(2) अमन कुमार पुत्र कृष्ण चौहान
निवासी- 288 सेकंड फ्लोर ओम विहार फेस 3 उत्तम नगर उम्र 25 वर्ष दिल्ली
(3) रोहित पुंज पुत्र भूषण पुंज
निवासी सी-39 विकास नगर उत्तम नगर थाना हनोला दिल्ली
(4) जितेंद्र सिंह पुत्र विजय सिंह
निवासी श्री राम कॉलोनी गली नंबर 13 मकान नंबर 760 थाना निहाल विहार दिल्ली
बरामदगी:
01- घटना मे चोरी किये गये 13 हजार रू0 नगद
02- घटना में प्रयुक्त बलेनो कार सं0: डीएल-10-सीजेड-3593
03- डमी कैश ट्रे व अन्य सामग्री
पुलिस टीम:
01- उ0नि0 सुनील नेगी
02- उ0नि0 राजनारायण व्यास
03- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
04- का0 धर्मेन्द्र नेगी
05- का0 सचिन सैनी
06- का0 कुलदीप कुमार
07- का0 आशीष शर्मा एसओजी