प्राचीन शिव मंदिर, धर्मपुर में वार्षिक उत्सव का शोभायात्रा से भव्य शुभारंभ
The annual festival at the ancient Shiva temple, Dharampur started with a grand procession

देहरादून,12 अगस्त (रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज देहरादून के प्राचीन शिव मंदिर धर्मपुर चौक के वार्षिक उत्सव का हर्ष और उल्लास के साथ शुभारंभ हुआ.
जिसमें एक शोभायात्रा निकाली गई.
इस भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ टपकेश्वर महादेव के महंत श्री कृष्ण गिरी जी महाराज व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा किया गया.
शोभायात्रा में दुर्गा वाहिनी की बहनों ने ‘झांसी के रानी’ के रूप में इस शोभायात्रा का नेतृत्व किया.
जिसके पीछे शिव भक्त बाइक पर “धर्म ध्वज” लेकर चल रहे थे.
इस शोभायात्रा में भगवान गणेश ,राम लक्ष्मण, हनुमान और वानर सेना सहित कईं मनमोहक झांकियां शामिल थी.
इन झांकियां में मां दुर्गा द्वारा महिषासुर का संहार, गुजराती महिलाओं का डांडिया नृत्य और राधा कृष्ण की अलौकिक झांकियां शामिल थी जिसने सभी का मन मोह लिया.
शोभायात्रा में भगवान भोलेनाथ की बारात विशेष आकर्षण का केंद्र रही.
भगवान शिव की बारात में भूत-पिशाच, ऋषि मुनि और नंदी महाराज नाचते गाते हुए चल रहे थे.
इस अवसर पर निकाली गई कलश यात्रा में लगभग 208 महिलाओं ने सिर पर पवित्र कलश धारण किया हुआ था.
व्यास जी के रथ के साथ मंदिर के प्रधान देवेंद्र अग्रवाल उप प्रधान आत्माराम शर्मा ने भी श्रीमद् भागवत महापुराण को अपने सिर पर रखकर क्षेत्र को पवित्र किया.
यह शोभायात्रा आज सुबह 11:00 बजे शुरू हुई और दोपहर लगभग 1:30 बजे मंदिर में संपन्न हुई.
रास्ते पर जगह-जगह फूलों की वर्षा और जलपान के द्वारा इस यात्रा का स्वागत किया गया.
मंदिर समिति के सर्व व्यवस्था प्रमुख सीताराम भट्ट ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 13 अगस्त से 19 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा.
अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध भागवत प्रभाकर स्वामी श्री मारूती नन्दनाचार्य पूज्य श्री वागीश जी महाराज कथा का वाचन करेंगे.
20 अगस्त 2025 को भगवान की छठी के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा.
यात्रा को सफल बनाने के लिए कई स्थानीय प्रतिष्ठानों और व्यक्तियों ने सहयोग दिया और यात्रा का भव्य स्वागत किया.