DehradunEntertainmentUttarakhand

डोईवाला में हुई धमाकेदार रैपर अमन और आभा के गाने की शूटिंग

Rapper Aman and Aabha's song shooting took place in Doiwala

देहरादून,11 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीते रोज डोईवाला में रैपर अमन सैनी के गाने की शूटिंग हुई जिस दौरान कईं गाने रिकॉर्ड किये गये.

डोईवाला के रेडियंट पब्लिक स्कूल में बीते दिन Rapper Aman Saini के गानों के वीडियो शूट किये गये हैं.

मुख्य रूप से “तड़ीपार” शीर्षक का गाना शूट किया गया.

हाल ही में उद्घाटित किये गये बैडमिंटन टर्फ पर यह शूट किया गया.

चॉकलेटी बॉय अमन की पावर पैक परफॉरमेंस

उभरते रैपर अमन सैनी कुछ बड़ा करने की तैयारी में है.

वह अपने नये रैप सॉन्ग के साथ आ रहे हैं.

आभा की दिलकश अदाओं ने बिखेरा जलवा

इन गानों में अमन सैनी के साथ Abha Prakash Samta लीड़ रोल में हैं.

आभा प्रकाश सामटा Miss Fashion Icon of India 2022 (मिस फैशन आइकॉन ऑफ इंडिया 2022) ,Miss Himachal 2023 (मिस हिमाचल, 2023) और  Miss Asia Runner up [ मिस एशिया (रनर अप)] रही हैं.

इन वीडियो सांग्स में आभा अपनी दिलकश अदाओं के जलवे बिखेरती नजर आएगी.

डोईवाला से है रैपर अमन सैनी

अपने बेटे के वीडियो शूट के दौरान उपस्थित सुरेश सैनी बेहद खुश नजर आये.

उन्होंने बताया कि उनका बेटा डोईवाला से हैं.

जो वर्तमान में मुंबई में रहता है और बॉलीवुड में एक नया मुकाम बनाने को आगे बढ़ रहा है.

“देहरादून से हैं हम”

रैपर अमन सैनी ने बताया कि “तड़ीपार” गाने में “देहरादून से हैं हम” लाइन रखी गयी है.

उन्होंने बताया कि वह स्वयं देहरादून के डोईवाला के रहने वाले हैं.

उनका देहरादून से लगाव है.

इसलिए रैप सॉन्ग में उन्होंने देहरादून का जिक्र किया है.

बताया कि यह एक हरियाणवी रैप सॉन्ग्स हैं.

जिन्हें जल्द ही एक बड़े बैनर के तले लॉन्च करने की तैयारी है.

जिसके बाद वो एक मूवी लाने की तैयारी कर रहे हैं.

मुंबई और चंडीगढ़ की शूटिंग टीम

बीते रोज वीडियो सॉन्ग की शूटिंग के लिए प्रोडक्शन टीम मुंबई से डोईवाला पहुंची.

कुछ आर्टिस्ट और शूटिंग के सामान चंडीगढ़ से भी अरेंज किया गया है.

वीडियो सॉन्ग के डायरेक्टर/कोरिओग्राफर साहिल हैं.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!