कांवड़ यात्री को आया हार्ट अटैक,पुलिस ने बचायी जान
कांवड़ यात्रा के दौरान देहरादून पुलिस ने मानवीयता का परिचय दिया रायवाला में एक 45 वर्षीय कांवड़ यात्री ज्ञानेंद्र शर्मा को हार्ट अटैक आने पर, पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जिससे उनकी जान बच गई एक अन्य घटना में, मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल 21 वर्षीय साहिल को भी पुलिस ने समय पर उपचार दिया पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना हो रही है

• पुलिस ने हार्ट अटैक मरीज की जान बचाई
• घायल कांवड़ यात्री को समय पर उपचार
• रायवाला रेलवे स्टेशन के पास की घटना
• पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना
• कांवड़ यात्रियों को मिली बड़ी राहत
देहरादून,20 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान देहरादून पुलिस एक बार फिर मददगार साबित हुई है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर कार्य करते हुए, पुलिसकर्मियों ने दो अलग-अलग घटनाओं में कांवड़ यात्रियों की तत्काल सहायता कर उनकी जान बचाई और समय पर उपचार सुनिश्चित किया.
हार्ट अटैक से बचाई जान
आज, 19 जुलाई 2025 को, हरिद्वार से ऋषिकेश जा रहे 45 वर्षीय कांवड़ यात्री ज्ञानेंद्र पुत्र रामगोपाल शर्मा (निवासी नरैनी, फतेहपुर, थाना किशनपुर) को रेलवे स्टेशन रायवाला के पास हार्ट अटैक आ गया.
मौके पर मौजूद हेड कांस्टेबल चंद्रपाल और कांस्टेबल अमित सैनी ने बिना देर किए ज्ञानेंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खांडगांव, रायवाला पहुंचाया.
प्राथमिक उपचार के बाद, डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें तुरंत एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया.
रायवाला पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सभी कांवड़ यात्रियों और ज्ञानेंद्र के परिजनों ने सराहना की.
सड़क दुर्घटना में घायल को मिली मदद
एक अन्य घटना में, 21 वर्षीय साहिल पुत्र मुकेश (निवासी दनौली, थाना पिल्लू खेड़ा, जिला जींद, हरियाणा) नामक एक कांवड़ यात्री की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
मौके पर मौजूद पुलिस बल ने तुरंत सहायता प्रदान की और एंबुलेंस के माध्यम से साहिल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका समय से उपचार सुनिश्चित किया गया.