हॉली एंजल स्कूल में ‘छात्र अलंकरण समारोह’ संपन्न,नए छात्र परिषद ने संभाली जिम्मेदारी
हॉली एंजल स्कूल, डोईवाला में 19 जुलाई 2025 को छात्र अलंकरण समारोह हुआ. मुख्य अतिथि आर. एल. थपलियाल की उपस्थिति में नवगठित छात्र परिषद को बैज पहनाकर शपथ दिलाई गई. प्रधानाचार्य अमित ममगाईं और चेयरमैन डॉ. देवी प्रसाद बछेती ने छात्रों को कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित रहने की प्रेरणा दी. यह समारोह छात्रों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने का एक महत्वपूर्ण कदम रहा.

- हॉली एंजल स्कूल में छात्र अलंकरण समारोह संपन्न
- नवगठित छात्र परिषद ने संभाली जिम्मेदारियां
- मुख्य अतिथि ने छात्रों को प्रेरित किया
- प्रधानाचार्य ने अनुशासन का महत्व बताया
- चेयरमैन ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की
देहरादून,19 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के रेशम माजरी स्थित हॉली एंजल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज, 19 जुलाई 2025 को, एक भव्य और प्रेरणादायक छात्र अलंकरण समारोह Student Investiture Ceremony उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ.
इस समारोह में स्कूल के नए छात्र परिषद ने अपनी जिम्मेदारियां संभालीं, जो भविष्य में देश के नेतृत्व की बागडोर संभालने वाले हैं.
दीप प्रज्ज्वलन से शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि आर. एल. थपलियाल, विद्यालय प्रधानाचार्य अमित ममगाईं, सम्मानित अभिभावक और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.
यह पल नई शुरुआत और उज्ज्वल भविष्य की कामना का प्रतीक बना.
नवगठित छात्र परिषद ने ली शपथ, बैज और सैश से हुए सुशोभित
समारोह का मुख्य आकर्षण नवगठित छात्र परिषद के सदस्यों का शपथ ग्रहण था.
हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन और प्रिफेक्ट्स को गर्व के साथ उनके बैज और सैश पहनाए गए, जिसके बाद उन्होंने निष्ठा और समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की शपथ ली.
नेतृत्व, अनुशासन और उज्ज्वल भविष्य पर जोर
प्राचार्य अमित ममगाईं ने सभी उपस्थितों का स्वागत करते हुए छात्रों को कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित रहने का महत्वपूर्ण संदेश दिया.
चेयरमैन डॉ. देवी प्रसाद बछेती ने अपने संबोधन में कहा कि “यही छात्र भविष्य में देश का नेतृत्व करेंगे, हम इनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सदैव प्रतिबद्ध हैं।”
निदेशक डॉ. आकाश कुसुम बछेती ने छात्रों को नेतृत्व, सेवा और अनुशासन के मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी, जो उनके सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं.
मुख्य अतिथि आर. एल. थपलियाल ने भी छात्रों को नेतृत्व की भावना, जिम्मेदारी और सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया.
आभार व्यक्त और सफल आयोजन
समारोह का समापन कोऑर्डिनेटर हरप्रीत कौर के औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.
इस सफल आयोजन में साहिल, चैतन्य, खेल प्रभारी कुलबीर सिंह, अनुशासन प्रभारी मीनाक्षी, संगीत शिक्षक अजय और मंच संचालिका वनिता चौधरी सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे.
हॉली एंजल स्कूल का यह छात्र अलंकरण समारोह वास्तव में छात्रों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.