SC/ST युवाओं को सिपेट डोईवाला में मिला निःशुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण और रोज़गार
केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट), देहरादून ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 30 युवाओं को निःशुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उनके भविष्य को संवारा है। इस पहल से उन्हें प्रतिष्ठित कंपनियों में रोज़गार के अवसर भी प्राप्त हुए हैं

- SC/ST युवाओं को सिपेट में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण मिला
- प्लास्टिक प्रोसेसिंग, टेस्टिंग में 30 छात्र-छात्राओं ने हुनर सीखा
- हरिद्वार, देहरादून, गाज़ियाबाद की कंपनियों में मिला तत्काल रोज़गार
- सिपेट की पहल से युवा आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े
- यह कार्यक्रम MSME मंत्रालय के सहयोग से संचालित हुआ
देहरादून,18 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज़ ) : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित नेशनल एस.सी.एस.टी. हब योजना “National SC-ST Hub (NSSH) Scheme” के तहत, केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट):Central Institute of Petrochemicals Engineering & Technology सीएसटीएस, देहरादून में एक छह महीने का निःशुल्क आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है.
इस पहल से 30 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रतिष्ठित कंपनियों में रोज़गार भी मिला है.
प्रशिक्षण कार्यक्रम की मुख्य बातें
यह आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिभागियों के लिए पूरी तरह निःशुल्क रहा,
जिसमें उन्हें छात्रावास, भोजन, यूनिफॉर्म, प्रशिक्षण किट और अन्य सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं.
प्रशिक्षण में प्लास्टिक प्रोसेसिंग, टेस्टिंग, केमिकल सेफ्टी एंड हज़ार्ड मैनेजमेंट जैसे विषयों पर व्यावहारिक और सैद्धांतिक सत्र शामिल थे.
इसके अतिरिक्त, एक्सपर्ट लेक्चर, ब्रेन स्टॉर्मिंग सेशन्स और इंडस्ट्री विजिट जैसे अनुभव भी छात्रों को दिए गए, जिससे उन्हें उद्योग की ज़रूरतों के हिसाब से तैयार किया जा सके.
रोज़गार के अवसर और उज्ज्वल भविष्य
प्रशिक्षण पूरा होने के बाद, सभी प्रतिभागियों को हरिद्वार, देहरादून और गाज़ियाबाद स्थित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में रोज़गार मिला है.
ये कंपनियाँ ऑटोमोबाइल, हेल्थ केयर, हाउस होल्ड और हाउस वेयर उत्पाद के निर्माण से जुड़ी हुई हैं.
इस रोज़गार से इन युवाओं के भविष्य को एक नई दिशा मिली है, और वे आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ चले हैं.
अधिकारियों ने दी शुभकामनाएँ
इस अवसर पर, सिपेट देहरादून के निदेशक एवं प्रमुख, डॉ. पी. सी. पाढ़ी ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं.
कार्यक्रम संयोजक समीर पुरी ने छात्रों को नवीनतम तकनीकों के साथ अपडेट रहने की सलाह दी.
वहीं, विभाग प्रमुख पंकज फुलारा ने सभी प्रतिभागियों को मेहनत और आत्मविश्वास के साथ कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया.
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें उद्योग जगत की वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है.