DehradunPolitics

डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस की मीटिंग में “पंचायत व्यवस्था कमजोर करने की साजिश” का आरोप

Allegation of "conspiracy to weaken the panchayat system" in Doiwala Block Congress meeting

देहरादून,9 जून 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस द्वारा सिमलासग्रांट में मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नारायण सिंह बोरा ने की।

इस बैठक में प्रदेश सरकार पर त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था को कमजोर करने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया।

ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष उमेद बोरा ने बैठक में कहा कि सरकार पंचायत चुनाव कराने में अब तक असफल रही है, जिससे पंचायतों में विकास रुक गया है।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पंचायत चुनाव घोषित नहीं किए गए, तो ब्लॉक कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

बोरा ने यह भी बताया कि आगामी चुनावों के लिए बूथ स्तर पर संगठन का विस्तार किया जा रहा है और जनता से जुड़े मुद्दों पर संघर्ष करना उनकी प्राथमिकता है।

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को प्रमुख मुद्दे बताते हुए कहा कि इन मुद्दों को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा प्रत्येक गांव में नुक्कड़ सभा कर जनता से सीधा संवाद किया जाएगा।

पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने डोईवाला-दूधली मार्ग को लेकर कांग्रेस और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए आंदोलन और विधानसभा घेराव का जिक्र किया, जिसके परिणामस्वरूप सरकार को मार्ग की स्वीकृति देनी पड़ी।

उन्होंने इसे दूधली और मारखंमग्रांट क्षेत्र की जनता की जीत बताया।

बैठक में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी, डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष उमेद बोरा, नारायण सिंह बोरा, मनोज नौटियाल, जिला महासचिव गजेंद्र विक्रम शाही, जिला उपाध्यक्ष सुनील बर्मन, जीतेन्द्र कुमार, ताजेंद्र सिंह ताज, इंदरजीत सिंह, मरखंमग्रांट कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष तेजपाल सिंह मोंटी, गुरदीप सिंह, जिला महासचिव संदीप थापा, युवराज पुन, रईस अहमद, वीरेंद्र थापा, माधो सिंह, राजवीर सिंह चौहान, भगवान सिंह लोधी, चंदर बोरा, चतर सिंह बोरा, नरेंद्र सिंह बोरा, खड़क सिंह बोरा, राम सिंह बोरा, राजकुमार, राधा देवी, माधवी देवी, सुशील कुमार, सुषमा, सविता, गोविंदी, गीता, मेहर सिंह सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!