PM श्री स्कूल माजरी ग्रांट में भारतीय भाषा एवं बोली समर कैंप में संस्कृति और कला का अद्भुत संगम
A wonderful confluence of culture and art in the Indian Language and Dialect Summer Camp at PM Shri School Majari Grant

देहरादून,5 जून 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय माजरी ग्रांट प्रथम में आयोजित भारतीय भाषा एवं बोली समर कैंप का तीसरा दिन आज विविध रंगों से सजा.
यह समर कैंप न केवल बच्चों को अपनी जड़ों से जोड़ रहा है,
बल्कि उन्हें अपनी कला और प्रतिभा को निखारने का भी अवसर दे रहा है.
आज के दिन चित्रकला प्रतियोगिता, स्थानीय गीत और नृत्य जैसी कई आकर्षक गतिविधियां आयोजित की गईं,
जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
उनके उत्साह और रचनात्मकता ने पूरे माहौल को जीवंत कर दिया.
प्रतिभाओं का सम्मान:
विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया.
नृत्य में दीपांशी, तन्नू और शिवांगी ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया, वहीं चित्रकला में देविका, सिद्धांत और मुकुल ने अपनी कला का जादू बिखेरा.
यह सम्मान बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना, जिससे वे भविष्य में और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित होंगे.
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंदप्रकाश पाल,रश्मि मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा माजरी ग्रांट सुमनलता, साथ ही आयुष, नरेंद्र सागर, प्रधानाध्यापिका नीरा देवी, त्रिविक्रम सिंह, प्रीति रावत, उपमा शर्मा, अनीता चौहान, शशि बाला, अनु और दीपक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
यह समर कैंप बच्चों को अपनी भाषा और बोली से जोड़ने के साथ-साथ उनमें सांस्कृतिक चेतना जगाने का एक सराहनीय प्रयास है.
आयोजित किया समापन समारोह
समापन समारोह में विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
पोस्टर प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से ऋषि, चेतन और प्रशांत ने बाजी मारी,
वहीं प्राइमरी वर्ग में दीपू, दीपांशी और अनुज ने अपनी कला का जादू बिखेरा।
क्विज प्रतियोगिता में प्रशांत, रोशनी और दीपांशी ने अपने ज्ञान का लोहा मनवाया।
इन सभी विजयी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साह और बढ़ा।
इसके अतिरिक्त, इस समर कैंप में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए, जो उनकी कड़ी मेहनत और सीखने की ललक का प्रतीक हैं।
इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य प्राइमरी शिक्षक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सागर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, “इस तरह के समर कैंपों से बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को उजागर किया जाता है।
इस वर्ष के समर कैंप में बच्चों ने अपने देश/प्रदेश की एक नई भाषा को समझने का प्रयास किया।
उन्हें पंजाबी और गढ़वाली में संवाद करना सिखाया गया, जिससे वे भाषाई विविधता से परिचित हो सके।
बच्चों को अपनी संस्कृति से भी जोड़ा गया, जिससे वे पारंपरिक वस्तुओं और व्यंजनों से परिचित हो सके।”
समापन समारोह का एक और महत्वपूर्ण पहलू भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण रहा।
इस अवसर पर उपस्थित सभी महानुभावों द्वारा एक-एक पौधे का रोपण किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बृजमोहन, विनोद पाल, नरेंद्र खरोला, जितेंद्र मास्टर, नरेंद्र सागर, प्रधानाध्यापिका नीरा देवी, त्रिविक्रम सिंह, प्रीति रावत, उपमा शर्मा, अनीता चौहान, शशि बाला, ज्योति, अनु, दीपक, शिवानी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।