देहरादून,31 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी की वारदातों का सफल अनावरण करते हुए उत्तर प्रदेश के एक 37 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।
पहली वारदात का विवरण
24 अक्टूबर 2024 को इंदर कुमार अरोड़ा द्वारा डोईवाला कोतवाली में दर्ज कराई गई
उनके बड़े भाई हरी ओम अरोड़ा के देहरादून रोड स्थित घर में चोरी की वारदात हुई।
हरी ओम अरोड़ा अपनी पत्नी और बेटे के साथ दिल्ली गए हुए थे।
उनकी अनुपस्थिति में अज्ञात चोरों ने रात के समय घर के ताले तोड़कर कीमती सामान चोरी कर लिया।
वर्तमान में रेस कोर्स देहरादून में रह रहे इंदर कुमार अरोड़ा ने बताया कि वास्तविक नुकसान का आकलन उनके बड़े भाई के लौटने पर ही हो पाएगा।
दूसरी वारदात का विवरण
डोईवाला के जॉली ग्रांट स्थित शिव कॉलोनी निवासी राहुल शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि
30 नवंबर 2024 को वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बेल वाला विकास नगर में अपने मामा के घर गए थे।
1 दिसंबर 2024 को शाम लगभग 4:00 बजे वापस लौटने पर उन्होंने पाया कि घर के ताले टूटे हुए थे।
चोरों ने अलमारी से ₹50,000 नकद, बच्चों की दो गुल्लक और सोने के जेवरात, जिसमें दो चेन, एक मंगलसूत्र और तीन अंगूठियां शामिल थीं, चोरी कर लिए थे।
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने:
सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया
स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया
पूर्व में इस तरह की घटनाओं में शामिल अपराधियों की जानकारी एकत्र की
30 दिसंबर 2024 को भानियावाला, डोईवाला में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त नासिर पुत्र कमरूद्दीन (37 वर्ष), निवासी हुसैन मलकपुर शाहपुर, थाना बेहट, जिला सहारनपुर (उ.प्र.) को गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी
दोनों चोरियों से संबंधित लगभग 2 लाख रुपये मूल्य के जेवरात
8,500 रुपये नकद
वारदात में प्रयुक्त हरे रंग का पेचकस और एक आलानकब
महत्वपूर्ण तथ्य
पूछताछ में पता चला कि आरोपी नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए उसने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया।
पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
पुलिस टीम में उप-निरीक्षक सुमित चौधरी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल देवेंद्र नेगी, किरन कुमार (SOG देहरादून) और कांस्टेबल रविंद्र टम्टा, धर्मेंद्र नेगी, अजेंद्र बुटोला, अखिलेश कुमार, कुलदीप कुमार तथा सचिन राणा शामिल थे।