
देहरादून,30 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर आज एक महत्वपूर्ण दिन रहा।
कई प्रमुख दावेदारों ने अपने समर्थकों के साथ धूमधाम से नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के दौरान सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में नारेबाजी की।
पूरे डोईवाला में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है।
सभी प्रत्याशियों ने जीत का दावा करते हुए अपने-अपने चुनाव प्रचार की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है।
स्थानीय लोगों में इस चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
विभिन्न मुद्दों को लेकर मतदाताओं में चर्चा का दौर जारी है।
आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार और भी तेज होने की संभावना है।
नगर पालिका परिषद के चुनाव के लिए आज कई उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
दिनांक 29-12-24 को
1 –थॉमस मैसी वार्ड नम्बर पांच जौलीग्रांट पार्टी
जनाधिकार मोर्चा
आज नामांकन दाखिल करने वालों में शामिल हैं:
1 तेली वाला के मोहम्मद अकरम (निर्दलीय)
2 वार्ड 18, नव ज्योति विहार, डोईवाला के राजवीर खत्री (निर्दलीय)
3 वार्ड 5, बिचली जौली के सागर मनवाल (कांग्रेस)
4 वार्ड 3 के नरेंद्र सिंह नेगी (भाजपा)
5 वार्ड 2 के संजीव सैनी (निर्दलीय)
6 वार्ड 19, चांदमारी की यामिनी (आप)
7 वार्ड 2, आर्य नगर के मोहन सिंह चौहान (निर्दलीय)
सभी उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ जोश और उत्साह के साथ नामांकन प्रक्रिया पूरी की।
नगर पालिका परिषद के इस चुनाव में राजनीति के सभी प्रमुख दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।
वार्ड संख्या 01 में सभासद पद हेतु कुल 06 नामांकन
वार्ड संख्या 02 में सभासद पद हेतु कुल 03 नामांकन
वार्ड संख्या 03 में सभासद पद हेतु कुल 04 नामांकन
वार्ड संख्या 04 में सभासद पद हेतु कुल 04 नामांकन
वार्ड संख्या 05 में सभासद पद हेतु कुल 05 नामांकन
वार्ड संख्या 06 में सभासद पद हेतु कुल 03 नामांकन
वार्ड संख्या 07 में सभासद पद हेतु कुल 03 नामांकन
वार्ड संख्या 08 में सभासद पद हेतु कुल 05 नामांकन
वार्ड संख्या 09 में सभासद पद हेतु कुल 02 नामांकन
वार्ड संख्या 10 में सभासद पद हेतु कुल 03 नामांकन
वार्ड संख्या 11 से 20 में कुल 60 नामांकन