CrimeDehradun

डोईवाला में दोपहिया वाहन की टक्कर से 7 वर्षीय बच्ची घायल

7 year old girl injured in collision with two-wheeler in Doiwala

 

देहरादून,3 नवंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के देहरादून मार्ग पर हुई एक सड़क दुर्घटना में एक सात वर्षीय बच्ची घायल हो गयी

जिसका उपचार चल रहा है

देहरादून मार्ग पर हुआ एक्सीडेंट

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना दिनांक 31 अक्टूबर 2024 की है

डोईवाला के श्री गोवर्धन मंदिर के पीछे की तरफ दीपक तलवार नाम का एक व्यक्ति रहता है

वह इलेक्ट्रीशियन का काम करता है

31 अक्टूबर 2024 की दोपहर दीपक की 7 वर्षीय बेटी रिया कुछ सामान लेने गयी

देहरादून मार्ग पर डॉ जॉली निवास के नजदीक एक खोखे से उसने कुछ सामान खरीदा

जिसके बाद वह सड़क पार कर रही थी

इसी दौरान कोतवाली की ओर से आ रहे एक दोपहिया वाहन से रिया टक्करा गयी

दुर्घटनास्थल से फरार

दुर्घटना में शामिल दोपहिया वाहन पर एक महिला और एक पुरुष सवार बताये जा रहे हैं

आरोप है कि दुर्घटना के बाद दोपहिया सवार घायल अवस्था में बच्ची रिया को सड़क के किनारे कर घटनास्थल से फरार हो गये

बच्ची हुई घायल

दीपक तलवार ने बताया कि रिया का सीटी स्कैन करवाया है

जिसमें उसके सिर में चोट आयी है

इसके अलावा दुर्घटना में रिया के आँख,कंधे,हाथ और पैर में चोटें आयी हैं

दीपक के द्वारा रिया को हिमालयन हॉस्पिटल,कोरोनेशन हॉस्पिटल देहरादून और डोईवाला के एक निजी डॉक्टर से इलाज लिया गया है

सीसीटीवी में कैद

घायल बच्ची के पिता दीपक तलवार ने बताया कि सड़क पार करते समय रिया के एक्सीडेंट की घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है

जिसमें बच्ची एक एक्टिवा जैसी दिखने वाली गाडी से टकरा गयी

उन्होंने बताया कि वह आज डोईवाला कोतवाली में इस मामले में एफआईआर दर्ज करवा रहे हैं

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!