DehradunHaridwarUttarakhand

श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे उद्योगपति मुकेश अंबानी

Famous industrialist Mukesh Ambani reached Shri Badrinath and Shri Kedarnath Dham.

श्री बदरीनाथ/केदारनाथ धाम रजनीश प्रताप सिंह
आज सुबह चार्टर प्लेन से प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे

जहां से वह हेलीकॉप्टर के माध्यम से श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए रवाना हुए

बदरीनाथ धाम में दर्शन

मुकेश अंबानी सबसे पहले श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे।

प्रात: 9 बजे उन्होंने सीधे मंदिर में दर्शन किए और वेदपाठ पूजा संपन्न की।

इसके बाद, उन्होंने माता लक्ष्मी मंदिर में भी दर्शन किए।

दर्शन के बाद, उन्होंने श्री बदरीनाथ मंदिर के सिंह द्वार पर प्रशंसकों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाए।

मंदिर समिति का स्वागत

श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुकेश अंबानी का स्वागत किया।

बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार तथा मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने उन्हें भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया।

दान राशि का योगदान

इस यात्रा वर्ष में, मुकेश अंबानी ने श्री बदरीनाथ धाम तथा श्री केदारनाथ धाम के लिए कुल 5 करोड़ 2 लाख रुपये का चेक मंदिर समिति को दानस्वरूप भेंट किया

कोरोनाकाल में भी उन्होंने मंदिर समिति को दान देकर बड़ी मदद की थी।

केदारनाथ धाम की यात्रा

धाम दर्शन के तुरंत बाद, मुकेश अंबानी दोपहर पौने 11 बजे श्री केदारनाथ धाम पहुंचे। वहां, उन्होंने रूद्राभिषेक पूजा संपन्न की और देश की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उनका स्वागत किया और भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया।

इस अवसर पर पुजारी शिवशंकर लिंग, केदारनाथ मंदिर प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, धर्माधिकारी औंकार शुक्ला, अरविंद शुक्ला,कुलदीप धर्म्वाण सहित तीर्थ पुरोहित समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!