चुनाव जीत जुलूस में “नकली बंदूक” लहराने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Police arrested the youth who waved a "fake gun" in the election victory procession

देहरादून,30 जनवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था,
जिसमें ऋषिकेश क्षेत्र में एक चुनावी विजय जुलूस में एक युवक हाथों में बंदूक लहराते हुए नाच रहा था।
इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून ने संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
जिस पर ऋषिकेश पुलिस ने वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के संबंध में जानकारी एकत्रित की।
वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान मनीष राजभर पुत्र विजय कुमार राजभर निवासी गली न0 12, वीरपुर खुर्द, नेहरुग्राम, थाना ऋषिकेश, देहरादून, उम्र- 20 वर्ष के रूप में हुई।
पुलिस ने मनीष राजभर को हिरासत में लेकर उससे घटना के संबंध में पूछताछ की।
उसने बताया कि वीडियो में दिख रही बंदूक नकली लकड़ी की बंदूक (खिलौना) है, जिसे उसने बाजार से खरीदा था
और रैली के दौरान उसे पकड़ कर वह नाच रहा था।
पुलिस जांच में भी वीडियो में दिख रही बंदूक खिलौने वाली निकली।
हालांकि, मनीष राजभर द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्र की शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की गई,
जिस पर उसे तत्काल धारा 170(1) BNSS में गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1- मनीष राजभर पुत्र विजय कुमार राजभर निवासी गली न0 12, वीरपुर खुर्द, नेहरुग्राम, थाना ऋषिकेश, देहरादून, उम्र- 20 वर्ष
पुलिस टीम:
1- उ0नि0 कविन्द्र राणा
2- कानि0 सुमित कुमार