देहरादून ,17 अक्टूबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड में लगातार पीछे हटते जा रहे निकाय चुनाव की आहट तेज होते ही कांग्रेस पार्टी सक्रीय हो गयी है
बीते रोज पार्टी के द्वारा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन और सभासद पद के दावेदारों को लेकर आपसी विचार विमर्श किया गया है
इसके साथ ही चुनावी रथ को विजय पथ पर दौड़ाने तैयारी की गयी
कांग्रेसी धुरंधरों के द्वारा यह भी देखा गया कि
कौन दुर्बल-शक्तिहीन है ?
कौन आधे रास्ते में दम तोड़ सकता है ?
और कौन विजय पताका फहराकर राजतिलक का भागी हो सकता है ?
परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कि नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए 17 आवेदन व सभी 20 वार्ड से सभासद पद के लिए 72 आवेदन आये हैं ।
प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की जा रही
बहोत जल्द ही पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी ।
उनियाल ने दावा किया कि स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस की विजय निश्चित है
क्योंकि कांग्रेस ने जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य किए हैं।
कार्यकर्ता चुनाव की रणनीति को लेकर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।
हमें अभी से चुनाव की तैयारियों में जुटना होगा।
डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा की हर एक कार्यकर्ता जनता के मुद्दों के लिए दिन रात संघर्ष कर रहा है ।
इसी उत्साह के साथ स्थानीय निकाय चुनाव में भी पार्टी उम्मीदवारों के लिए कार्य करना होगा।
इस दौरान पब्लिक इंटर कॉलेज की नवनियुक्त प्रबंध समिति के प्रबंधक मनोज नौटियाल,उप प्रबंधक अब्दुल रज़्ज़ाक,उपाध्यक्ष उमेद बोरा, कोषाध्यक्ष तेजपाल सिंह मोंटी व सदस्य ईश्वर चंद पाल का कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से स्वागत व अभिनंदन किया गया ।
बैठक में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल रज़्ज़ाक,ईश्वर चंद पाल, हाजी अमीर हसन,कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल,डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल,ग्राम प्रधान रेखा बहुगुणा,लच्छीवाला कांग्रेस ब्लॉक अध्य्क्ष गौरव मल्होत्रा,सुनील बर्मन,मण्डलंम अध्यक्ष देवराज सावन,साजिद अली,तेजपाल सिंह मोंटी,राजवीर खत्री,कांग्रेस जिला महासचिव राहुल सैनी,महेश लोधी,अब्दुल कादिर,अफसाना अंसारी,डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर,कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार,पूर्व प्रधान उमेद बोरा,पूर्व एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता आरिफ अली,बलविंदर सिंह,साकिर हुसैन,भारत भूषण कौशल,संजय खत्री,मौ.कैफ़,इलियास अली,उस्मान,राजन थापा,विमल गोला,महिपाल सिंह रावत,रईस एहमद,मौ.मौसिन,आशीष राणा,संजीव भट्ट,आशीष बिजल्वाण,अनुज कालरा, नीरज रावत,सुमित कौशल,रमेश सकलानी,शुभम काम्बोज आदि उपस्थित रहे ।