DehradunUttarakhand

चांदमारी सड़क पुनर्निर्माण को लेकर आंदोलन और सड़क जाम की चेतावनी

Movement regarding reconstruction of Chandmari road and warning of road jam

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला मुख्य रोड से मोथरावाला- चांदमारी रोड के पुनर्निर्माण की मांग उठायी गयी है

इसके साथ ही उचित कार्रवाई न होने पर प्रशासन को चेतावनी भी दी गयी है

अखिल भारतीय किसान सभा ने इस बाबत डोईवाला तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को ज्ञापन दिया।

आज अखिल भारतीय किसान सभा का एक प्रतिनिधिमंडल तहसीलदार डोईवाला से मिला

जिसमें चांदमारी से गुजरने वाले रोड की बहुत जर्जर हालत होने के कारण उसका पुनर्निर्माण कराने हेतु ज्ञापन दिया।

तहसीलदार को संबोधित करते हुये जाहिद अंजुम ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुये कहा कि ,“यदि इस सड़क का पुनर्निर्माण गुणवत्तापूर्ण नही हुआ तो स्थानीय जनता इस मार्ग को जाम कर देगी।”

जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और संबंधित विभाग की होगी

सरदार बलबीर सिंह ने कहा कि,“टोल प्लाजा से टोल टैक्स बचाने के खातिर बड़ी संख्या में वाहन चांदमारी मार्ग का उपयोग कर रहे हैं

जिससे सड़क पर यातायात का दबाव अत्याधिक है ”

इसके साथ ही अवैध खनन के डंपर ट्रक मात्र 12-14 फ़ीट की सड़क पर अंधाधुंध चल रहे हैं जिससे मार्ग की दुर्दशा हो रखी है

ज्ञापन में मांग करते हुए प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि डोईवाला से मोथरावाला निकलने वाला रोड चांदमारी गांव के पास जगह-जगह टूटा होने के कारण बहुत खराब हो चुका है

जिस पर आए दिन एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है

यहां तक की गांव के लोगों को वहां से निकलना भी दुभर हो गया।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग ( पी डब्लू डी ) की जानकारी में होने के बावजूद विभाग मूक दर्शक बना हुआ है।

और किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है।

ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया कि विभाग को निर्देशित करते हुए शीघ्र ही इस रोड को बनवाने का कष्ट करें

अन्यथा संगठन विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा

उप जिलाधिकारी के उपस्थित न होने के चलते तहसीलदार ने ज्ञापन लेते हुए संगठन के प्रतिनिधि मंडल को अश्वस्त करते हुए कहा कि उप जिलाधिकारी के माध्यम से शीघ्र ही विभाग को चिट्ठी लिखकर उक्त कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अखिल भारतीय किसान सभा डोईवाला मंडल के अध्यक्ष बलबीर सिंह, उपाध्यक्ष जाहिद अंजुम, कोषाध्यक्ष हरबंस सिंह गुरुजी, प्रेम सिंह पाल, मलकीत सिंह,जसवीर सिंह, दीदार सिंह,भविंद्र सिंह,जसवीर सिंह काका, रणजीत सिंह आदि काफी संख्या में संगठन के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!