CrimeDehradun

इंस्टाग्राम पर पहाड़ी समाज आपत्तिजनक टिपण्णी करने वाले युवक को लिया हिरासत में

A young man who posted objectionable comments on the Pahari community on Instagram has been arrested

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के विकासनगर में सोशल मीडिया पर पहाड़ी समाज को गाली देने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया गया है।

रुद्र सेना देवभूमि विकासनगर के अध्यक्ष राकेश तोमर ने इस संबंध में कोतवाली विकासनगर में एक शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत में आरोप लगाया गया था कि रहीश नामक व्यक्ति सोशल मीडिया पर पहाड़ी समाज के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट कर रहा है और समुदाय के लोगों को धमकी दे रहा है।

पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 351 और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद आरोपी की पहचान सहारनपुर के रहने वाले रहिश मलिक के रूप में की।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश में इसी तरह के अपराध को अंजाम दिया था।

उसके खिलाफ हिमाचल प्रदेश के थाना पुरूवाला में भी मुकदमा दर्ज है।

पुलिस ने आरोपी को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!