Dehradun

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जाखन नदी की पुलिया टूटने से ग्रामीणों की समस्या को उठाया

Congress District President raised the problem of villagers due to breaking of Jakhan river culvert

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला अंतर्गत जाखन नदी की पुलिया के टूटने से ग्रामीणों को कईं दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

परवादून कांग्रेस के जिलाध्यक्ष Congress President मोहित उनियाल ने इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया है

उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है Congress President raised problem

उन्होंने इस बारे में ग्रामीणों से संवाद कर उनकी पीड़ा को जानने और समझने का प्रयास किया है

डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत सेबूवाला सहित कई गांवों को जोड़ने वाली जाखन नदी की पुलिया टूटने से ग्रामीणों को जोखिम उठाना पड़ रहा है।

यह कहना है कांग्रेस परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल का

जिन्होंने टूटी पुलिया से होते हुए जाखन नदी को पार किया और ग्रामीणों से मुलाकात की।

उनियाल ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन Dehradun से जाखन नदी पर पुलिया बनाने की मांग की है।

श्री उनियाल का आरोप है कि सेबूवाला गांव पर सरकारी सिस्टम की अव्यवस्थाओं की मार पड़ रही है।

करीब दो साल पहले कालबन-इठारना मोटरमार्ग के निर्माण को मलबा फेंके जाने से जाखन नदी का बहाव रुकने से एक छोटी झीलनुमा आकृति बन गई थी।

मलबे से सेबूवाला गांव की लगभग छह दशक पुराना सिंचाई सिस्टम ध्वस्त हो गया था।

इस गांव में 24 घंटे पहुंचने वाला पानी बंद हो गया था।

गांव में बने किसान मेहर सिंह के मछली पानी के तालाब सूखने पर उनको भारी नुकसान उठाना पड़ा।

उन्होंने बताया, गांव की लगभग तीन एकड़ से ज्यादा खेती को लगभग दो साल तक सरकारी सिस्टम की अनदेखी का सामना करना पड़ा।

Congress President raised problem

ग्रामीणों के अथक प्रयासों की वजह से सिंचाई व्यवस्था बहाल हो सकी।

हालांकि ग्रामीणों को अभी डर सता रहा है कि कहीं जाखन में ज्यादा पानी आने से उनकी सिंचाई व्यवस्था ध्वस्त न हो जाए।

श्री उनियाल का आरोप है कि अब जाखन नदी की पुलिया टूट गई है,

जबकि ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन के समक्ष पुलिया टूटने का अंदेशा जताया था, पर कार्यवाही नहीं हो पाई।

इन दिनों बरसात में नदी में ज्यादा पानी आने से आवागमन ठप हो जाता है।

Doiwala ग्रामीणों को जोखिम उठाकर नदी पार करनी पड़ रही है।

क्षेत्रीय किसान महर सिंह मनवाल,उर्मिला मनवाल,गीता मनवाल,देवेंद्र सिंह मनवाल,वीर सिंह रावत ने प्रशासन से सेबूवाला की पुलिया के निर्माण की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!