DehradunUttarakhand

नगरपालिका क्षेत्र डोईवाला के गांव हंसूवाला में हाथियों का आतंक, किसानों की फसल बर्बाद

Elephant terror in village Hansuwala of municipal area Doiwala, farmers' crops ruined

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : नगरपालिका क्षेत्र डोईवाला के गांव हंसूवाला में हाथियों ने एक बार फिर किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया है। बीती रात, हाथियों के झुंड ने खेतों में घुसकर लगभग तीन बीघा गन्ने की फसल को रौंद डाला।

इस घटना से किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन एडवोकेट ने बताया कि हंसूवाला गांव में हाथियों ने आतंक मचा रखा है।

किसानों का लाखों का नुकसान

हाथियों ने किसानों की गन्ने की लगभग तीन बीघा भूमि को नष्ट कर दिया है।

इस घटना से किसानों को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है।

किसान पहले ही बारिश नहीं होने और नहरों में पानी नहीं होने से परेशान थे।

ऊपर से अब हाथियों ने उनकी फसल को भी बर्बाद कर दिया है।

साकिर हुसैन ने वन विभाग पर लगाया आरोप

साकिर हुसैन ने कहा कि पहले भी हाथी फसल को नुकसान पहुंचा चुके हैं। तब किसानों ने तारबाड़ लगाने की मांग की थी, लेकिन वन विभाग ने कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया।

उन्होंने कहा कि अगर वन विभाग ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाए तो किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

साकिर हुसैन का कहना है कि उन्होंने पहले भी वन विभाग से इलेक्ट्रिक फेंसिंग सहित अन्य उपाय करने का अनुरोध किया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

उन्होंने वन विभाग से हाथियों सहित अन्य वन्यजीवों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है।

यह घटना क्षेत्र के किसानों के लिए चिंता का विषय बन गई है।

कहा कि वन विभाग से अपेक्षा की जाती है कि वे जल्द से जल्द उचित कदम उठाकर किसानों को राहत दिलाएंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!