डोईवाला में “अवैध वसूली” का एमडीडीए पर आरोप,किसान सैनिक एकता मंच ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
Accuses MDDA of "illegal recovery" in Doiwala, Kisan Sainik Ekta Manch gives memorandum to SDM
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : Mussoorie-Dehradun Development Authority मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के खिलाफ डोईवाला में अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए राज्य किसान एवं सैनिक एकता मंच के द्वारा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है
किसान सैनिक एकता मंच ने जताया कड़ा एतराज
राज्य किसान सैनिक एकता मंच के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा आज उप जिलाधिकारी डोईवाला से मिलकर एमडीडीए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा गया
उनके अनुसार डोईवाला एवं उसके आसपास के क्षेत्र में एमडीडीए के अधिकारियों और विभागीय कर्मचारियों की गाड़ियां लगातार क्षेत्र में घूमती रहती हैं
जिनके द्वारा क्षेत्र की गरीब जनता जो कि किसी प्रकार एक-एक पैसा जोड़कर मकान बनाने का प्रयास करती हैं ,
उनको डराने धमकाने का प्रयास करते हैं
तथा नकशे के नाम पर अवैध वसूली करते हैं ।
इन आला अधिकारियों के द्वारा जनता अत्यधिक परेशान होती है
और विभागीय कर्मचारी इनको लगातार परेशान करते रहते हैं ।
आंदोलन की दी चेतावनी
प्रतिनिधिमंडल नेकहा कि इस प्रकार जनता को परेशान ना किया जाए
तथा एमडीडीए की अनावश्यक गतिविधियों से इस क्षेत्र को मुक्त करने हेतु कार्यवाही की जाए।
मंच के द्वारा चेतावनी दी गयी कि यदि उनके इस विषय पर धनात्मक कार्यवाही नहीं होती है तो
मजबूरन एकता मंच को जन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
छात्रवृत्ति लेटर का मुद्दा उठाया
प्रतिनिधिमंडल ने समाज कल्याण विभाग द्वारा निजी बीएड कॉलेज में अध्यनरत बीएड के प्रशिक्षणार्थियों के छात्रवृत्ति के आवेदनों को काउंसलिंग लेटर न होने की स्थिति में निरस्त करने के विरोध में भी एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया
जिसमें कहा गया कि निजी बीएड कॉलेज में बीएड के लिए सीयूईटी की परीक्षा के आधार पर ही प्रवेश लिए जाते हैं।
जिसमें किसी भी प्रकार की काउंसलिंग नहीं की जाती
तथा विद्यालय द्वारा प्रदत्त बोनाफाइड प्रमाण पत्र के आधार पर छात्रवृत्ति आवंटित की जाती है,
परंतु समाज कल्याण विभाग ने तमाम बच्चों के आवेदन काउंसलिंग लेटर न होने की स्थिति में निरस्त कर दिए हैं ,
जिससे अनेक बीएड प्रशिक्षणार्थियों को छात्रवृत्ति से वंचित रहना पड़ रहा है
और उनके प्रशिक्षण में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।
उन्होंने इस विषय पर भी धनात्मक कार्यवाही करने की अपील की।
इन्होने दिया ज्ञापन
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से किसान एकता मंच के महासचिव दरपान बोरा, नरेंद्र सिंह नेगी पूर्व प्रधान एवं मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी , एकता मंच के अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह राणा, सचिव प्रेम सिंह पांचाल, समाजसेवी राममूर्ति ताई , जीवन सिंह चौहान, सूबेदार सुरेश पुंडीर, एकता मंच के संरक्षक उदय चंद पाल, विक्रम सिंह भंडारी आदि अनेक पूर्व सैनिक, किसान और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।