DehradunUttarakhand

शराब ठेके के विरोध में सड़क जाम करने पर ऋषिकेश में 50 से अधिक पर मुकदमा

More than 50 booked in Rishikesh for blocking road in protest against liquor vend

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीते रोज ऋषिकेश अंतर्गत एक अंग्रेजी शराब के ठेके का विरोध कर रहे व्यक्तियों के द्वारा कथित तौर पर सड़क जाम कर यातायात बाधित करने के आरोप में 50 से अधिक व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है

शराब की दुकान खोलने का विरोध

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश के गुमानीवाला में एक अंग्रेजी शराब का ठेका खोला जा रहा है

कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है

जिसके चलते इन लोगों के द्वारा गुमानीवाला मुख्य सड़क मार्ग को अवरूद्ध कर दिया गया

सड़क जाम से उत्पन्न समस्या

सड़क जाम करने से स्थानीय लोगों को दिक्क्त का सामना करना पड़ा

इसके साथ-साथ स्कूली वाहनों तथा एम्स जाने वाले मरीजों की एम्बुलेंस का आवागमन बाधित हो गया

एम्स जाने वाले मरीजों को भी अनावश्यक रूप से परेशानियों का सामना करना पडा।

पुलिस ने किया केस दर्ज

मौके पर पुलिस द्वारा प्रदर्शन कर रहे व्यक्तियों को समझाने का काफी प्रयास किया गया

परन्तु वह लोग नहीं माने

उनके द्वारा लगभग ढाई घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित किया गया।

जिस पर पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित करने वाले व्यक्तियों की पहचान करते हुए वीरेंद्र रमोला, राजेंद्र गैरोला, विकास सेमवाल, उषा चौहान, निर्मल उनियाल सहित 50 से अधिक व्यक्तियों के विरूद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने पर धारा 341 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!