उत्तराखंड का नाम किया रोशन,”डोईवाला की 2 बेटियां” सेना में बनी लेफ्टिनेंट
Doiwala's daughters brought glory to Uttarakhand, became lieutenants in the army
देहरादून /पुणे ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के लिए आज बेहद गौरव का पल है यहां की बेटियों ने सशस्त्र सेवा मेडिकल कॉलेज Armed Forces Medical College, Pune (AFMC) में कमीशन पाया है वह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं
AFMC पुणे में हुई पासिंग आउट परेड
पुणे के सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज Armed Forces Medical College, Pune के कैप्टन देवाशीष शर्मा, कीर्ति चक्र परेड ग्राउंड में आज 25 अप्रैल, 2024 को एक शानदार समारोह आयोजित हुआ
इस समारोह में सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे के 58वें बैच के 112 मेडिकल स्नातकों को सशस्त्र बलों में कमीशन दिया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (डीजीएएफएमएस) के महानिदेशक और सेना चिकित्सा कोर के वरिष्ठ कर्नल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह थे। डीजीएएफएमएस ने कमीशनिंग परेड की समीक्षा की।
सेना,नौसेना और वायुसेना में मिली नियुक्ति
एएफएमसी के 58वें बैच के कैडेटों ने एमयूएचएस शीतकालीन 2023 परीक्षाओं में असाधारण प्रदर्शन किया
मित्र विदेशी देशों के पांच कैडेटों सहित कुल एक सौ सैंतालीस कैडेट स्नातक हुए।
सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं में नियुक्त एक सौ बारह कैडेटों में से सत्तासी जेंटलमैन कैडेट हैं और पच्चीस महिला कैडेट हैं।
इनमें से 88 को सेना,10 को नौसेना और 14 को वायु सेना में नियुक्त किया गया है।
डोईवाला की दो बेटियों को मिली नियुक्ति
एएफएमसी के 58वें बैच में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं में 87 जेंटलमैन कैडेट हैं और 25 महिला कैडेट हैं।
इनमें से 2 महिला कैडेट का डोईवाला से होना बेहद गौरव की बात है
डोईवाला की अनन्या शर्मा बनी लेफ्टिनेंट
महाराष्ट्र के पुणे स्थित AFMC की पासिंग आउट परेड संपन्न होते ही योगेश शर्मा ने ये ख़ुशी के पल यूके तेज एडिटर रजनीश प्रताप सिंह के साथ साझा किये
उनकी बेटी अनन्या शर्मा आज देश की सैन्य सेवा का हिस्सा बनी
अनन्या शर्मा ने वर्ष 2018 में NEET की परीक्षा पास की
जिसके बाद उसका सिलेक्शन AFMC में हुआ
उसके पिता योगेश शर्मा डोईवाला के मिस्सरवाला में भागीरथी एन्क्लेव में रहते हैं
वह डोईवाला के लाल तप्पड़ स्थित फ्लेक्स फ़ूड में जॉब करते हैं
जबकि उनकी पत्नी उपमा शर्मा,माजरी के प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षिका हैं
आसमान छूने की चाह और जीतोड़ मेहनत
योगेश शर्मा ने बताया कि अनन्या ने अपनी 12 वीं की परीक्षा मियांवाला के सेंट कबीर स्कूल से पास की
अनन्या ने अपने सामने बड़ा लक्ष्य रखा
उसने हर चुनौती से निपटने का जज्बा और साहस रखा
आज उसने अपने लक्ष्य में सफलता प्राप्त की है
इन शब्दों में साझा की ख़ुशी
It is a moment of great pride for us that my daughter Ananya Sharma is selected as a doctor in the Indian Army at the rank of Lieutenant with the blessings of God and all of you.
It’s my sincere hope that your love and blessings will continue in the same way
डोईवाला की शैलजा कंडवाल बनी लेफ्टिनेंट
डोईवाला के संजय कंडवाल और उनकी पत्नी रचना की आँखों में खुशियों की चमक थी
क्यूंकि आज सुबह उनकी आँखों के सामने AFMC पुणे की पासिंग आउट परेड में उनकी बेटी शैलजा बतौर कैडेट शामिल थी
अपनी बेटी को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट रैंक पर शामिल होते देख उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया
ये एक माता-पिता के लिए गर्व के साथ ही भावुक कर देने वाला पल भी रहा
पिता सरकारी नौकरी तो माँ गृहणी
पुणे से फ़ोन पर बात करते हुये संजय कंडवाल ने बताया कि वह डोईवाला के थानों रोड पर बारूवाला चौक के पास रहते हैं
संजय कंडवाल उत्तराखंड के आवास विभाग में कार्यरत हैं
शैलजा की माता रचना कंडवाल एक गृहणी हैं
शैलजा ने देहरादून के सीजेएम स्कूल से 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की
बेटियां नही किसी से कम
संजय कंडवाल ने कहा कि हमारे समाज में बेटियों को लेकर अवधारणा बदलने की आवश्यकता है
कन्या भ्रूण हत्या करने वालों को सोचना पड़ेगा कि बेटियों को अवसर मिले तो हर चुनौती उनके लिए आसान है
किसी भी मायने में बेटी बेटों से कम नही है
इन्होने दी बधाई
भारतीय सशस्त्र बलों में अनन्या शर्मा और शैलजा कंडवाल के सम्मिलित होने पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,विधायक बृज भूषण गैरोला,विनय कंडवाल,डॉ गजेंद्र नागर,डॉ गौरांग,नरेंद्र सिंह नेगी,सागर मनवाल,रामेश्वर लोधी,ईश्वर चंद अग्रवाल,नगीना रानी,मोहित उनियाल,विक्रम नेगी,मनमोहन नौटियाल,एसपी सिंह,बुद्ध देव सेमवाल,मनोज नौटियाल,करतार नेगी,करण बोरा,गौरव सिंह गिन्नी,दरपान बोरा,राजबीर सिंह खत्री,अब्दुल कादिर,संदीप नेगी,गौरव मल्होत्रा,सोनू गोयल,पंकज शर्मा,फैज़ान अली,प्रदीप नेगी,ईश्वर रौथाण,रामकिशन,सचिन मेहता,बलविंदर सिंह,राकेश तायल,प्रवीण अरोड़ा,ललित पंत,गुरजीत सिंह लाड्डी,नागेंद्र सिंह नागी,राममूर्ति ताई,एडवोकेट मनीष धीमान,अधिवक्ता मनोहर सिंह सैनी,एडवोकेट साकिर हुसैन,भारत भूषण कौशल पेले,अमित कुमार,हिमांशु राणा,मंदीप बजाज,पम्मीराज आदि ने शुभकामनाये दी हैं