सीबीआई ने देहरादून1 लाख की रिश्वत लेते असिस्टेंट इंजीनियर को किया गिरफ्तार
CBI arrested assistant engineer taking bribe of Rs 1 lakh from Dehradun

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई Central Bureau of Investigation के द्वारा देहरादून में एक असिस्टेंट इंजीनियर को रिश्वत Bribe लेते गिरफ्तार Arrest किया गया है
सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार
देहरादून Central Public Works Department (सीपीडब्ल्यूडी) में कार्यरत असिस्टेंट इंजीनियर को एक लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है
शिकायतकर्ता के द्वारा यह बतलाया गया कि देहरादून के सीमाद्वार में आवासीय कॉलोनी में बेरोक-टोक निर्माण कार्य करने के एवज में सीपीडब्ल्यूडी के असिस्टेंट इंजीनियर के द्वारा कथित तौर पर 5.50 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी
शिकायतकर्ता के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ एक ट्रैप लगाया था
जिसके तहत ₹100000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों असिस्टेंट इंजीनियर को पकड़ा है
इस घटना के बाद सीबीआई ने इस रिश्वत लेने के आरोपी असिस्टेंट इंजीनियर के घर की तलाशी लेते हुए लगभग 20 लाख 49 हजार 500 रुपये उसके घर से बरामद किए हैं
इसके अलावा उसके घर से कुछ अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं
सीबीआई द्वारा इस मामले में जांच जारी है