DehradunUttarakhand

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण “पीवीआर मॉल” की तर्ज पर विकसित करेगा इन बिल्डिंग को

Mussoorie Dehradun Development Authority will develop these buildings in Dehradun on the lines of "PVR Mall".

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण Mussoorie Dehradun Development Authority द्वारा आयोजित एक बैठक में कईं महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं

जिनमें देहरादून Dehradun की कुछ बिल्डिंग को पीवीआर मॉल PVR Mall की तर्ज पर विकसित किये जाने का निर्णय भी लिया गया है

एमडीडीए MDDA के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने इस बारे में आवश्यक विभागीय निर्देश जारी कर दिए हैं

पीवीआर मॉल की तर्ज पर होंगें विकसित

देहरादून के घंटाघर स्थित एमडीडीए काम्प्लेक्स MDDA COMPLEX के टॉप फ्लोर में पीएवीआर की तर्ज पर सुविधाओं को विकसित किया जाएगा

इस संबंध में उन्होंने डीपीआर Detailed Project Report बनाने के निर्देश अधीनस्थों को दिए हैं।

इसी तरह इंटरस्टेट बस टर्मिनल (ISBT) देहरादून में पुराने शॉपिंग मॉल को भी पीवीआर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

यहां किड्स जोन व फ़ूड कोर्ट का निर्माण किया जायेगा

जिसके लिए आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं

इन मुद्दों पर MDDA करेगा काम

इसके अलावा इन प्रमुख मुद्दों पर एमडीडीए के द्वारा काम किया जायेगा

(1) लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न होने के उपरांत कुठाल गेट से लेकर पानीवाला बैंड तक अतिक्रमण चिन्हित करते हुए इन्हें हटाने की कार्यवाही की जाए।

(2) आमवाला तरला एवं धौलास में आवासीय परियोनाओं को लेकर निर्देशित किया गया है

19 अप्रैल के बाद इन दोनों योजनाओं में एचआईजी एवं एमआईजी फ्लैट्स का ब्रॉउसर जारी कर दिया जाए।

(3) प्राधिकरण की संपत्तियों में जहां भी भूखंड या दुकान आदि रिक्त हैं, उनकी नीलामी की जाए

(4) सांई मंदिर राजपुर रोड पर प्राधिकरण की 600 वर्ग मीटर भूमि पर गेस्ट हाउस निर्माण के निर्देश दिए गए।

गेस्ट हाउस बनने के बाद किसी नामी होटल ग्रुप को यह गेस्ट हाउस किराए पर संचालन के लिए दिया जाएगा।

(5) आढ़त बाजार के सम्बंध में उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने निर्देश दिए हैं कि 19 अप्रैल के बाद व्यापारियों को भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए।

इस संदर्भ में व्यापारी एसोसिएशन से अंतिम दौर की वार्ता संपन्न हो चुकी है।

(6) इंटरस्टेट बस टर्मिनल (ISBT) देहरादून में स्मार्ट सिटी द्वारा लगाया गया वाटर एटीएम कार्य नहीं कर रहा है,

जिसे रिपेयर कराने के निर्देश दिए गए।

इस संबंध में इसे लगाने वाली कंपनी से पत्राचार किया जाएगा।

साथ ही शहर के अन्य वाटर एटीएम के संबंध में भी कंपनी से पत्राचार किया जाएगा।

(7) चौराहों के चौड़ीकरण व सौन्दर्यकरण हेतु लोनिवि से रिवाइज्ड एस्टीमेट लिया जाएगा।

(8) तहसील पार्किंग और नगर निगम ऋषिकेश में बन रही पार्किंग का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए हैं

(9) इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट Indira Market Redevelopment के अंतर्गत बन रही नई बिल्डिंग के कार्य में ठेकेदार द्वारा धीमी गति से कार्य किया जा रहा है।

इसे लेकर उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि इसके लिए अब नया टेंडर किया जाए।

(10) घंटाघर स्थित MDDA COMPLEX में सेट बैक को प्रभावित कर बनाए गए तमाम क्योस्क Kiosk को हटाया जाएगा।

इसके साथ ही इस कॉम्प्लेक्स को संभालने वाली कंपनी से राजस्व की वसूली भी प्राधिकरण करेगा।

(11) MDDA ऑफिस में छत पर सोलर पैनल Solar Panel लगाए जाएंगे।

इसके साथ ही बेहतर कैंटीन का निर्माण किया जाएगा।

(12) शहर में जितने भी तालाब हैं उन्हें वॉटर हार्वेस्टिं water Harvesting के जरिये पुनर्जीवित किया जाएगा।

(14) ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर ऐतिहासिक कुंड को उसी स्वरूप में विकसित किया जाएगा।

कुंड के पानी को भी रिचार्ज किया जाएगा।

(15) ऋषिकेश में फसाड Fassad कार्य किये जायेंगे।

(16) सभी प्राइवेट स्कूल में Rainwater Harvesting का प्राविधान 6 माह में करना होगा, अन्यथा नियमानुसार करवाई अमाल में लायी जायेगी

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!