
दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : डोईवाला में बीते दिनों चोरी की घटनाओं में हुई
वृद्धि से चिंतित कांग्रेसियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर
क्षेत्र में रह रहे बाहरी व्यक्तियों के पुलिस वेरिफिकेशन की मांग की है।
कांग्रेस नेता मोहित उनियाल ने कहा कि विगत कईं महीनो में
डोईवाला में बाहर से आकर बसे लोगों ने
रेहड़ी,ठेलों पर अपना व्यवसाय शुरू किया है।
कानून-व्यवस्था की दृष्टि से इनकी पुख्ता जानकारी
स्थानीय प्रशासन के पास होना आवश्यक है।
युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने कहा कि
उत्तराखंड का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जॉलीग्रांट में होने के
साथ-साथ यहां कईं महत्वपूर्ण संस्थान हैं
ऐसे में न केवल चोरी बल्कि वीआईपी मूवमेंट को देखते हुये
समय-समय पर बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन आवश्यक है।
युवा कांग्रेस के आशिक अली ने कहा कि डोईवाला में बड़ी संख्या में
लोगों ने अपने मकान इन बाहरी व्यक्तियों को किराये पर दे रखे हैं।
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस टीम गठित कर स्पेशल वेरिफिकेशन ड्राइव चलाये।
ज्ञापन देने वालो में सोनू पाल,अमित पाल,सलीम, शहजाद,
राकेश पाल,स्वतंत्र कुमार,सौरभ कुमार,बबलू पाल आदि मौजूद थे।