देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : पेन-इंडिया स्कूल, भानियवाला में संचालित प्री-प्राइमरी सीएससी बाल विद्यालय का दिल्ली से आए सीएससी एक्सपर्ट पैनल ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद टीम के सभी सदस्य स्कूल में दी जा रही तकनीक पर आधारित शैक्षणिक सुविधाओं से पूरी तरह संतुष्ट नजर आए।
गौरतलब है कि पेन-इंडिया स्कूल को डोईवाला ब्लॉक का पहला प्री-प्राइमरी सीएससी एकडेमी सर्टीफाइड बाल विद्यालय होने का गौरव प्राप्त है।
सीएससी ई-गर्वनेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर व आईएएस (रिटा.) शंकर अग्रवाल की अगुवाई में सीएससी के एक्सपर्ट पैनल ने पेन-इंडिया स्कूल भानियावाला में संचालित सीएससी बाल विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शिक्षिकाओं से भी एजुकेशन पैटर्न के संबंध में चर्चा की।
विद्यालय में मौजूद शैक्षणिक सुविधाओं से एक्सपर्ट पैनल के सदस्य पूरी तरह संतुष्ट नजर आए।
सीएससी के प्रोजेक्ट हेड व मुख्य सलाहाकार विवेक कुमार ने बताया देशभर में अब तक करीब 3400 से ज्यादा स्कूलों को सीएससी से जोड़ा गया है।
आईआईटी दिल्ली के एक्सपर्ट पैनल की निगरानी में सीएससी बाल विद्यालय के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया गया है।
पेन-इंडिया फाउंडेशन (पीआईएफ) के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने टीम के सदस्यों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस दौरान पीआईएफ के संस्थापक अनूप रावत व सहसंस्थापक संतोष बुड़ाकोटी ने सीएससी पैनल सदस्यों को विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया।
इस दौरान सीएससी के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर तरुण नौटियाल, सहित स्कूल में वॉलंटियर शिक्षिकाएं ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी, दीपाली तोपवाल, निर्मला गुसाईं, किरण पंवार आदि मौजूद रहे।