
आज देहरादून के एक प्राइवेट स्कूल में डांस के विषय में टीचर द्वारा समझाने के दौरान एक स्टूडेंट की मौत हो गयी जिससे स्कूल स्टाफ भी सकते में रह गया.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के मियांवाला में स्थित सेंट कबीर एकेडेमी में एक छात्रा की मौत हो गयी है.
जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर आज दोपहर स्कूल की म्यूजिक टीचर के द्वारा आधे घंटे के लिये डांस क्लास के लिए कुछ स्टूडेंट्स को अलग से बुलाया गया.
म्यूजिक हॉल में लगभग 5 से 6 छात्रायें उपस्थित थी जिन्हें उनकी टीचर के द्वारा डांस को लेकर ब्रीफ किया जा रहा था.
इसी दौरान 12 वीं कक्षा की एक 16 वर्षीय छात्रा अचानक फर्श पर गिर पड़ी.
मौके पर उपस्थित टीचर और अन्य स्टूडेंट्स को लगा कि वह छात्रा चक्कर की वजह से गिर पड़ी इसलिये वो छात्रा के हाथ-पैर मलने लगे उसके चेहरे पर पानी के छींटे भी मारे गये लेकिन वह होश में नही आयी.
ऐसे में स्कूल वैन के द्वारा उस छात्रा को कैलाश हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर के द्वारा उसे “ब्रॉट डेड” यानि मृत घोषित कर दिया.
इस घटना की सूचना मिलने पर देहरादून पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा छात्रा के शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है शव का पोस्टमॉर्टेम करवाया जा रहा है ताकि मृत्यु के कारण का पता चल सके.
मृतक छात्रा नथुआवाला की रहने वाली थी.
प्राथमिक जानकारी के अनुसार उसे अस्थमा,कोविड इत्यादि कोई हेल्थ इशू भी नही था. म्यूजिक हॉल में कोई सीसीटीवी कैमरा नही है पुलिस द्वारा सभी पहलूओं की जांच की जा रही है.