देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के छात्र संघ अध्यक्ष दयाल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डीएवी मैनजमेंट के सचिव मानवेन्द्र स्वरूप की एक प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली
यह शव यात्रा कॉलेज की दीवार ढहने की चपेट में आने से एक महिला की मृत्यु के आक्रोश स्वरुप निकाली गयी
क्यूं निकाली शव यात्रा
गौरतलब है कि कॉलेज की पीछे की दीवार गिर गयी थी जिसकी चपेट में एक महिला और उसका भाई आ गया था
इस दुर्घटना में महिला की मौत हो गयी थी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि यह दुर्घटना कॉलेज मैनेजमेंट की लापरवाही का नतीजा है
आप यह वीडियो YOU TUBE पर UK TEZ पर भी देख सकते हैं
कहां से कहां तक निकाली शव यात्रा
डीएवी पीजी कॉलेज से प्रारंभ कर ईसी रोड, सर्वे चौक, करणपुर बाजार होते हुए शव यात्रा निकाली गई,
जिसके बाद डीएवी चौक पर का प्रतीकात्मक शव दहन किया गया।
छात्रसंघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट ने कहा बहन सुष्मिता तोमर ने एक माह पूर्व ही कनिष्ठ सहायक पद डिग्री कॉलेज पुरोला में ज्वाइनिंग की थी
लेकिन मैनेजमेंट व कॉलेज प्रशासन के लापरवाही के कारण निर्दोष बहन को मौत के घाट उतार दिया।
पूर्व में कई बार महाविद्यालय को लिखित व मौखिक रूप से महाविद्यालय के जर्जर स्थिति व दीवार के गिरने की सूचना दी गयी थी जिसके बाद अनदेखा किया गया।
महानगर मन्त्री उज्ज्वल सेमवाल ने कहा कि ABVP कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य के आर जैन के इस्तीफे, दोषियों पर मुकदमा की मांग को लेकर दिन रात 3 दिनों से धरना दे रहे हैं।
जिसमें सुमित कुमार, यशवंत पंवार, ऋषभ मल्होत्रा, विपिन भट्ट, सागर तोमर, नवदीप राणा, अमन जोशी, विकास टम्टा, सचिन चमोली, ऋतिक नौटियाल, अलंकृत, आदि उपस्थित रहे।