बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने “नेक काम” करके मनाया “विश्व फार्मासिस्ट दिवस”

Dehradun : क्यूं मनाया जाता है विश्व फार्मासिस्ट दिवस ?
फार्मासिस्ट सुधीर रावत ने बताया कि 2009 में इस्तांबुल,
तुर्की में इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) कांग्रेस में,
वैश्विक फार्मासिस्ट दिवस मनाये जाने का विचार सामने आया
जिसमें 25 सितम्बर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाने का निर्णय लिया गया
तभी से प्रत्येक वर्ष विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है
फार्मासिस्टों ने किये नेक काम
आज विश्व फार्मासिस्ट दिवस है
इस अवसर पर उत्तराखंड के बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने इसे एक अलग ही अंदाज में मनाया है
बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने आपसी विचार विमर्श कर समाज में
नेक कार्य के माध्यम से एक अच्छा संदेश देने का कार्य किया है
बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने आज इस अवसर पर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज
के अलग-अलग वार्डों में मरीज को फल वितरित किए
फार्मासिस्टों की सेवा भाव से मरीज भी प्रसन्न नजर आए
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
डेंगू के प्रकोप को देखते हुये किया रक्तदान
इसके अलावा प्रदेश में बड़े स्तर पर फैले डेंगू के रोग को देखते हुए बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्टों रक्तदान भी किया
गौरतलब है कि प्रदेश में इस वक्त डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है
और ऐसे में ब्लड और प्लेटलेट्स की बड़े स्तर पर कमी और मांग देखी जा रही है
इसी के मद्देनजर विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्टों रक्तदान किया
ताकि किसी भी जरूरतमंद मरीज के लिए उनका रक्त जीवनदायी साबित हो सके
ये रहे प्रमुख रूप से शामिल
आज फल वितरण और रक्तदान करने वालों में फार्मासिस्ट सुधीर सिंह रावत,
मनोज रावत, हरीश सेमवाल, प्रदीप मोहन सेमवाल, सुरेंद्र चौहान, शुभम जोशी,
संजय रावत, अंकुश ,आयुष, अंजू ,रॉबिन पवार, साहिल, पंकज ,भुवन,
महेंद्र रावत, मनोज रावत, कपिल ,मोहित उनियाल, अजय जोशी,
सुनील, आशीष पुरोहित, मनीषा नौटियाल, रितिका पवार, नीरू जोशी,
सुजाता, शिवानी ,आयशा ,पायल, शिखा ,मनीषा, अनुजा, प्रीति शामिल रहे